उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरे के अंदर घुसकर हिंदूवादी संगठनों की ओर से किए गए उपद्रव का मामला लगातार गरमा जा रहा है. इस बीच फतेहपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश चंद्र उत्तम पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विवाद पैदा करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मकबरा राष्ट्रीय धरोहर संपत्ति के रूप में दर्ज है. वहीं, मंगलवार को यूपी विधानसभा में भी हंगामा बरपा और सपा विधायकों ने मुद्दा उठाया.
इस घटना के संबंध में फतेहपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस ने कहा कि मकबरा राष्ट्रीय धरोहर है जो आज के सरकारी अभिलेखों में फतेहपुर कस्बा में राष्ट्रीय संपत्ति श्रेणी 1 में अंकित है, जिसे अनावश्यक रूप से श्री ठाकुर जी बिराज मान मंदिर बताया जा रहा है.
कांग्रेस ने की मजार की मरम्मत करवाने की मांग
कांग्रेस ने कहा कि 11 अगस्त को सुबह दस बजे के आस पास बीजेपी-आरएसएस व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर मकबरे में घुसकर मुस्लिम समुदाय को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसमें स्थित दो मजारों को तोड़ दिया लव मकबरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से दोनों समुदायों के बीच एक विद्वेष का भाव खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो. साथ ही साथ कांग्रेस ने मजार की मरम्मत और सुरक्षा की मांग की है.
वहीं, इस प्रदर्शन में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी ने अपने नेता पप्पू चौहान को पार्टी से निकाल दिया है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं उसके बाद पार्टी ने कार्रवाई की है. सपा के पप्पू चौहान नारेबाजी करते देखे गए थे. पप्पू चौहान की अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते हुए तस्वीरें भी वायरल हो गईं.
इन लोगों का नाम एफआईआर में है शामिल
इस मामले को लेकर फतेहपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में अभिषेक शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, प्रसून तिवारी, ऋतिक पाल, विनय तिवारी, सभासद-पुष्पराज पटेल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी और देवनाथ धाकड़े का नाम शामिल है. पुष्पराज पटेल फतेहपुर जिले में बीजेपी का महामंत्री हैं, जबकि धर्मेंद्र सिंह जनसेवक बजरंग दल के जिला संयोजक हैं.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: