एक महिला पुलिस का वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसमें वो बगैर हेलमेट के स्कूटी पर सफर करती हुई नजर आ रही है. इसके बाद सामने आए लड़के ने जब इसको लेकर वीडियो बनाना शुरू किया तो वो बिना किसी बात के उसके साथ बहस करना शुरू कर देती है.


अपने यहां की सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए कुछ नियम बने है. जिसका पालन हर किसी को पड़ता है. अब चाहे वो आम हो या खास..! हालांकि कई अधिकारी होते हैं जो अपने आप को खास समझते हैं और खुद को नियमों से ऊपर रखते हैं. जिससे जुड़े कई वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच सुर्खियों में है. जिसमें एक बंदे ने पुलिसवालों की पोल खोल दी और ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया.

 

सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. आम आदमी एक बार को इसे मानने में चूक जाए, तो उसके लिए पुलिस होती है. लेकिन अगर पुलिस का ही आम पब्लिक वीडियो बनाने लगे, तो यह अलग किस्म की स्थिति होती है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जिसमें एक शख्स उसके आगे स्कूटी पर मौजूद पुलिस वाली का वीडियो बनाने लगता है. जिसके बाद कुछ ऐसा होता है कि मामला लोगों के बीच तेजी से वायरल हो जाता है.

यहां देखिए वीडियो

 

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी स्कूटी पर दो 2 पुलिसवाले मौजूद होते हैं. जिसमें आगे वाले ने तो हेलमेट लगाया होता है. मगर पीछे बैठी महिला पुलिसवाली ने हेलमेट नहीं पहना होता. जिसे देखकर लड़का उनसे सवाल जवाब करना शुरू कर देता है. वीडियो में वो पूछता है कि हेलमेट कहां है मैम. तो स्कूटी चला रही महिला पुलिस वाली पीछे मुड़कर कहती है कि पहन रखा है न! फिर बाइक राइडर कहता है कि पीछे वालों ने नहीं पहन रखा. जिसके जवाब में पुलिस वाली कहती है तो के बात हो गई. हालांकि बंदे के हाथ में कैमरे को देख वो चुपचाप निकल जाती है.

इस वीडियो को एक्स पर @sarviind नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हां भाई इन पुलिसवालों के लिए तो सब माफ है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इनका काटो ना चालान तब पता चलेगा कितना दर्द होता है. एक अन्य ने लिखा कि इनका चालान तो डबल कटना चाहिए जिससे आगे चलकर कोई रक्षक भक्षक ना बन पाए.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।