श्री श्याम लाडले संस्था द्वारा आयोजित श्री श्याम प्रभु की विशाल शोभा यात्रा धूमधाम से नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली भारी सांख्य में उपस्थित श्याम प्रेमियों ने आनंदित होकर झूमते हुए यात्रा में सहभागिता की,
श्री श्याम लाडले संस्था द्वारा आयोजित श्री श्याम प्रभु की विशाल शोभा यात्रा धूमधाम से नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली भारी सांख्य में उपस्थित श्याम प्रेमियों ने आनंदित होकर झूमते हुए यात्रा में सहभागिता की,
जगह-जगह श्याम प्रेमियो द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया नेपाल क्लब में यात्रा विराम के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में कोलकाता से पधारे विवेक शर्मा द्वारा श्री श्याम प्रभु के चरणों में पहला भजन तेरे दर पर आकर मुझे क्या मिला है यह मैं जानता हूं या तू जानता है प्रस्तुत किया इसके बाद थारे भरोसे हैं सांवरा सहित अनेकों भजनों ने भक्तों को झुमने पर विवश कर दिया,श्याम प्रेमियों को दिल्ली से आई प्रिया प्राची ठाकुर दोनों बहनों ने भजन रूपी रस गंगा में खूब डुबकी लगवाई और बस्ती से पधारे सचिन गुप्ता ने मीठे-मीठे भजनों के द्वारा सभी का मन मोह लिया देर शाम तक भजन संध्या में भक्तों ने भरपुर भक्ति का आनंद प्राप्त किया और भोजन प्रसाद ग्रहण किया
श्री श्याम लाडले संस्था के निखिल रुंगटा, आकाश शर्मा, रजत सोनी, प्रतीक अग्रवाल, अमन गुप्ता, तन्मय गोयल, मधुरम छापडिया, मुकुन्द अग्रवाल, प्रिंस निगम, आदर्श टेकडीवाल, केशव की अग्रणी भुमिका थी।
निवेदक
श्री श्याम लाडले
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: