फिल्म निर्देशिका निशिराज ने ग्रहण किया "बेस्ट इन्फॉर्मेटिव डॉक्यूमेंट्री" का पुरस्कार


6 वें ग्लोबल इंटरनेशनल ताज फ़िल्म फेस्टिवल में "बटेश्वर विरासत आगरा" की रही धूम

फिल्म निर्देशिका निशिराज ने ग्रहण किया "बेस्ट इन्फॉर्मेटिव डॉक्यूमेंट्री" का पुरस्कार

अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। मोहब्बत की नगरी आगरा में बीते कुछ वर्षों  में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है, यहां के युवाओं ने फिल्मों की तरफ काफी मेहनत की है जिसमें गायन, अदाकारी, नृत्य, लेखन, निर्देशन आदि के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं ने जबरदस्त प्रभावित किया है। इसी के तहत डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के खंदारी कैंपस स्थित जेपी सभागार में सूरज तिवारी के संयोजन में 6 वें ग्लोबल इंटरनेशनल ताज फिल्म फेस्टिवल में आगरा की स्वर कोकिला एवं निर्देशिका निशिराज जैन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म "बटेश्वर विरासत आगरा की" को बेस्ट इन्फॉर्मेटिव डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड मिला। 
फेस्टिवल के चीफ गेस्ट शंकर साहनी ने "बटेश्वर विरासत आगरा की" फिल्म को शुभकामनाऐं प्रेषित कर दर्शकों के   हृदय को आह्लादित कर दिया। जिसके पश्चात पूरी टीम की ओर से एक फिल्म निर्देशक के तौर पर निशिराज जैन ये अवार्ड ग्रहण किया।

उक्त अवॉर्ड आगरा स्वर कोकिला निशिराज जैन को इस क्षेत्र में किए गए पहले प्रयास के लिए मिला। जिसके लिए निशिराज ने फिल्म के प्रोड्यूसर राजकुमार जैन, स्क्रिप्ट के लिए डॉ राजेंद्र मिलन, वॉयस ओवर के लिए नागेश शुक्ला, डीओपी के लिए अतुल दक्ष और मित्रवत सहयोग हेतु सुधा वर्मा का हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया।
साथ ही उन्होंने 6 वें ग्लोबल इंटरनेशनल ताज फ़िल्म फेस्टिवल के शानदार संयोजन एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन करने हेतु सूरज तिवारी का हार्दिक आभार जताया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।