बी आर सी पर क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया


बी आर सी पर क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया

खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार पांडे की अगुवाई में मुख्य अतिथि विधायक शशांक त्रिवेदी ने हवन पूजन किया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया। विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मां का प्रथम स्थान है। बच्चों की पहली गुरु मां होती है इसके बाद शिक्षक होता है। मां घर पर बच्चों को संस्कारवान बनती है, वहीं शिक्षक विद्यालय में शिक्षा प्रदान कर गुणवान बनाकर उन्नति के द्वार खोलता है।। शिक्षकों के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की गई। जिसका अनावरण करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। शिक्षा जगत के सभी शिक्षक व अधिकारी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी पहल कर सहयोग प्रदान किया है। इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश कुमार ने भी शिक्षा के क्षेत्र पर प्रकाश डाला।इस दौरान शिक्षक शरद मिश्रा, आयुष्मान शुक्ला, संदीप मिश्रा,आदित्य प्रकाश मिश्रा, करुणाशंकर बाजपेई, साकेत मिश्राअरुण शुक्ला, अनीता वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, संतोष निषाद, पवन गुप्ता, आलोक द्विवेदी, आरती शुक्ला, आशीष शुक्ला आदि मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।