सीतापुर    पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं।


वांछित,वारण्टी अभियुक्तों को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार


सीतापुर 
    पुलिस अधीक्षक सीतापुर  चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं।

    उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण थाना पिसावां, संदना व हरगांव की पुलिस टीमों द्वारा मा.न्यायालय में प्रचलित वाद,थाने पर पंजीकृत अभियोगों से संबंधित कुल दस वांछित,वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया  है।  थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 435/24 धारा- 191(2)/191(3)/190/109(1)/74/333/115(2)/351(3)/324(4) बीएनएस से संबंधित कुल 06 अभियुक्तों-  पूजन जैन पुत्र नीरज निवासी सिविल लाइन्स थाना कोत० नगर जनपद सीतापुर राजू बाजपेयी पुत्र श्रीकृष्ण बाजपेयी निवासी सुल्तानापुर थाना संदना जनपद सीतापुर   करन मिश्रा पुत्र वीरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी जोहरियामऊ थाना संदना सीतापुर अमन मिश्रा पुत्र वीरेन्द्रकुमार मिश्रा निवासी जोहरियामऊ थाना संदना सीतापुर वीरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व० रामकिसोर मिश्रा निवासी जोहरियामऊ थाना संदना सीतापुर . योगेश चाण्डक पुत्र देवकृष्ण चाण्डक निवासी शिवपुरी थाना कोत० नगर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक  लाइसेंसी पिस्टल 9MM मय मैगजीन व 05  जिन्दा कारतूस तथा 02  चार पहिया वाहन (1. क्रेटा UP34AR6078 व XUV-700 UP34BP6999) बरामद करते हुए अभियुक्तों का चालान मा.न्यायालय किया गया।
थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 423/2024 धारा 115(2)/352/351(3)/191(2)/191(3)/190/109/333 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित चल रहे अभियुक्तगण मोनू पुत्र मुस्ताक मुस्ताक पुत्र बदलू निवासीगण ग्राम बरगावां थाना पिसावां जनपद सीतापुर को सेमरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मुस्ताक पुत्र बदलू से एक  तमंचा 315 बोर नाजायज, दो  खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वाद  सं. 22073/23 में वारंटी उत्तम पुत्र अवधेश नि.गनेशपुर थाना हरगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
 थाना महोली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 558/24 धारा 123/309(4)/317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त छोटू उर्फ ओमू सिंह पुत्र स्व.अवधेश सिंह उम्र 25 वर्ष नि.भुड़िया थाना महोली को बड़ागांव ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है मौके से दो हजार  रुपये बरामद कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।