ab tak tv@दिन दहाड़े पत्रकार पर अवैध तमंचे से किया गया फायर पत्रकार हुआ घायल
अब तक टीवी जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रन्नो सिंह फतेहपुर से
विपिन अवस्थी की खास रिपोर्ट
जिला लखीमपुर खीरी विकासखंड बिजुआ ग्राम पंचायत गोविंदपुर के माजरा भूपूर्वा मैं हो रहा अवैध बालू खनन गांव के ताल से निकल रहे हैं बालू जब हम लोग वहां पर न्यूज़ कवरेज करने गए तो उन लोगों ने गाली गलौज की और इनको शासन सत्ता का कोई भी खौफ नहीं है यह लोग दबंग टाइप के व्यक्ति हैं इनका कहना है जो कर सकते हो वह करो हम खनन करते रहेंगे उन्होंने अपशब्द भी बोले हैं जो लिखा नहीं जा सकते हैं एक ट्रैक्टर जो की महिंद्रा 595 ट्रॉली के सहित खनन कर रहा था जिस पर नंबर भी नहीं पड़े थे दूसरा आईसर ट्रेक्टर खनन कर रहा था जिस पर भी नंबर नहीं पड़े थे बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर खुशीराम का है और दूसरा मास्टर साहब गिरवा लाल का है विपिन अवस्थी की खास रिपोर्ट
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
अब तक टीवी जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रन्नो सिंह फतेहपुर से
मजदूरी पर ही विश्वास रखने वाला सतनाम सिंह खालसा यह लोगों को बताते हैं की मेहनत करो किसी के आगे हाथ मत फैलाओ
मजदूरी पर ही विश्वास रखने वाला सतनाम सिंह खालसा यह लोगों को बताते हैं की मेहनत करो किसी के आगे हाथ मत फैलाओ
Leave a Comment: