वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच रविवार को गुयाना में आईसीसी टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला गया। यह वेस्टइंडीज में इस वैश्विक टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था, लेकिन सह-मेजबान टीम के मैच में ही मैदान पर दर्शकों की भीड़ देखने नहीं मिली। प्रोविडेंस स्टेडियम की ज्यादातर सीटें आधी भरी हुई थी, जबकि अधिकतर स्टैंड खाली पड़े थे। सोशल मीडिया पर खाली स्टेडियम की फोटो जमकर वायरल हुई फैंस ने कैरेबियाई देश में मैच के लिए भीड़ नहीं होने पर चिंता जाहिर की। Trending Videos
वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप को लेकर नहीं दिख रहे हाइप को लेकर कुछ फैंस ने चिंता जताई तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि अमेरिका से पहले वेस्टइंडीज में क्रिकेट के प्रति रुचि पैदा करने की जरूरत है। मालूम हो कि टी20 विश्व कप का आयोजन पहली बार दो देशों में हो रहा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज की पापुआ न्यू गिनी पर संघर्षपूर्ण जीत
वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ की। पीएनजी ने ग्रुप-सी के मुकाबले में सेसे बाऊ की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल की टीम ने यह मुकाबला छह गेंदों के शेष रहते हुए पांच विकेट से जीता। टी20 विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज सेसे बाऊ बन गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस खिलाड़ी ने 43 गेंदों का सामना किया और 50 रन बनाए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: