आपसे विनर्मता पूर्वक अनुरोध किया जाता है। आग्रह किया जाता है।


मेरे प्रिय आदरणीय सम्माननीय सभी एससी एसटी एवं ओबीसी के सम्माननीय साथियों,
????????????????????????????
 आपसे विनर्मता पूर्वक अनुरोध किया जाता है।
आग्रह किया जाता है।
कि आप और हम सब देख रहे हैं हमारा आरक्षण ,हमारा मान, सम्मान ,हमारी शिक्षा, हमारा स्वाभिमान ,न्याय, बंधुता ,सब कुछ छीना जा रहा है ।
हमारे हाथ से हमारा आरक्षण रेत की तरह गिर रहा है बर्बाद हो रहा है ।
इस आरक्षण छीन ने में सबसे आगे भगवा गैंग, नारंगी खटमल है।
इनके आतंक से हमारा सब कुछ लुटा जा रहा है, बर्बाद हो रहा है।

 बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने हमें बड़ी मेहनत लगन से ,रात दिन अपने खून पसीने की मेहनत से, हमें आरक्षण संविधान के माध्यम से दिया है।
बाबा साहब ने अपनी समाज के लिए कई कुर्बानियां दी है यहां तक की अपनी चार-चार औलाद की कुर्बानियां भी दी है।
इसी तरह हमारे अनेक महापुरुषों ने भी जी जान से मेहनत करी है।
 समाज को समता, समानता दिलाने के लिए कई कुर्बानियां दी है।
अब हमारी जिम्मेदारी है, कि हम अपने आरक्षण को कैसे बचाएं।
 हमारी आपकी सब की जिम्मेदारी है।
 संविधान को कैसे बचाएं।
मेरे पर्सनल विचार व्यक्त करते हैं।
????????????????????????????????
हम लोग व्हाट्सएप ग्रुप पर व्हाट्सएप व्हाट्सएप, फेस बुक करते रहते हैं।
एक दूसरे को गुड मॉर्निंग और गुड नाइट , जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देते रहते हैं।
 शोक संदेश  के लिए ओम शांति, ओम शांति ,ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे ।

 तेरई  गंगा जली मुंडन नामकरण कर्मकांड में उलझे रहते हैं।
यही सब करते रहते हैं, देखते रहते हैं, सुनते रहते हैं।
इस विषय पर हम सबको आंख नाक कान मुंह खुला रखना चाहिए।

हम सब एक जूटता से रहे हैं।
 एक मंच पर आकर अपनी आवाज बुलंद करें,
 मेरे ऐसे विचार हैं।

 हमारे कौन पक्ष में कौन विपक्ष में हमारे लिए कौन क्या कर रहा है।
इस पर भी विशेष ध्यान रखें।
????????????????????????????????
मुझे इन सब में कोई दिलचस्पी नहीं।
 कोई क्या करता है ।
 इस मैटर पर मुझे उससे भी कोई परहेज नहीं।
क्योंकि सब अपना अच्छा बुरा समझते हैं।
????????????????????????????????
लेकिन हम सबको इस बात पर भी विचार करना चाहिए ।

 हमें देखना चाहिए, समझना चाहिए ।
कि हमारा हक अधिकार कौन और क्यों छीन रहा है।

 हमारा हक कौन खा रहा है ।
 हमें जो चीज, जो हक ,अधिकार, जो आरक्षण, जो स्वास्थ्य सुविधा, जो रोजगार, जो मान, सम्मान, बाबा साहब ने संविधान के तहत दिया है वह हमें मिलना चाहिए ।
????????????????????????????????
 इन सबसे किसको परेशानी और क्यों परेशानी है ।
 हमें इस पर विशेष ध्यान देकर चिंतन करना चाहिए विचार करना चाहिए मंथन करना चाहिए।

दूसरी तरफ भगवा गेंग नारंगी खटमल हम लोगों का सब कुछ लूटने में लगे हुए हैं ।

 बर्बाद करने में लगे हुए हैं।

हमारी हर चीज जो हमें सुख सुविधा देती है ।
 उस हर चीज को बर्बाद करने में लगे हुए हैं, मिटाने में लगे हुए हैं।
????????????????????????????????

 हम सबको एससी एसटी एवं ओबीसी भाइयों को भी एकजुट होकर एक मंच पर आकर अपना अस्तित्व बचाने काम करना चाहिए।

 अपना संविधान बचाऐं ।
अपना आरक्षण बचाऐ ।
अपनी शिक्षा बचाऐ।
 अपना रोजगार बचाऐ।
 अपनी स्वास्थ्य, सुविधाएं बचाऐ।
अपने आप को बचाऐं ।
 अपने आने वाली पीढ़ी को बचाएं।
अपने जीवन की हर वह चीज बचाऐ,
 जिससे हमें और हमारे आने वाली पीढ़ी को सुखचैन मिलते हैं।
????‍????‍????‍????????‍????‍????‍????????‍????‍????‍????????‍????‍????‍????????‍????‍????‍????????‍????‍????‍????????‍????‍????‍????????‍????‍????‍????

मेरा कहने का तात्पर्य यह है कि,

जितना समय हम गुड मॉर्निंग गुड नाइट
जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई, शोक संदेश ओम शांति
और भी अनेक कर्मकांड में लगाते हैं। 
 इतना ही समय और दिल दिमाग हम शिक्षा स्वास्थ रोजगार मान सम्मान स्वाभिमान  संविधान बचाने में लगे तो अति उत्तम होगा।
????????????????????????????????
खासतौर से तो मैं हर ग्रुप में ,हर ग्रुप मेंबर को देखता हूं,
ज्यादातर इन्हीं तरह  के कर्मकांड में उनकी लेखन प्रक्रिया दिखती है ।

 बाकी एकदम सब गायब हो जाते हैं ।
अंतर ध्यान हो जाते हैं।

कहने  के लिए ग्रुप मेंबरों की संख्या, सो, 200, 500 1000,  से ज्यादा भी ग्रुप में दिखती है।

लेकिन ग्रुप में लेखन प्रक्रिया संचालित करने वाले 5 ,10, 20, से ज्यादा किसी भी ग्रुप में नहीं दिखते ।
 ऐसे लोग कभी भी समाज के भले की बात नहीं करते।

 और ना ही समाज की बैठक में दिखते हैं ।
जबकि समाज का हिस्सा तो सभी है ।
जब आग लगेगी  तो नुकसान सबका ही होगा।
किसी का जल्दी और किसी का देर से ।
लेकिन नुकसान से कोई नहीं बचेगा ।

इसलिए नुकसान होने का इंतजार क्यों करें ।
नुकसान होने का इंतजार करने के बजाय।
नुकसान होने के उपाय को ढूंढें, विचार करें ,मंथन करें।
????️????️????️????️????️????️????️????️
आने वाले समय में नारंगी खटमल आपका हमारा शरीर से  एक-एक बूंद खून  पी जाएंगे।

जबकि इन भगवा गैंग,नारंगी खटमलों का 100% आरक्षण
  हर मंदिरों पर है ।
हर पूजा पाठ स्थलों पर है।
हर तीर्थ यात्रा स्थलों पर है।
हर शमशान घाट कर्मकांड स्थलों पर है।

फिर भी यह लोग ।
खुद भी परेशान होते हैं ।
और एससी एसटी को भी परेशान करते हैं।
हम लोगों को थोड़ा सा आरक्षण बाबा साहब ने क्या दे दिया ।
 कि उस पर भी यह लोग नजर रखते हैं ।
उसको भी खत्म करने की सोचते हैं
????️????️????️????️????️????️????️
 
हमें हमारे कानों के पास मंदिर की सन्ग झालर बजा बजाकर।
हमारे दिल दिमाग को मानसिक गुलाम बना दिया है।

हमें घोर अन्याय की चीख पुकार सुनाआई नहीं देती ।

हमारी आंखों पर मानसिक तजुर्बे से धर्म की पट्टी बांध दी गई है।

जिस कारण से हमें अन्याय अत्याचार बेइज्जती भी दिखाई नहीं देती ।
हमें  5 , किलो ,राशन में धर्म के नाम की अफीम चटा दी गई है ।

जिसके कारण हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, के लिए अपंग कर दिया गया है ।
 हमें धर्म के अलावा किसी और चीज का स्वाद ही समझ में नहीं आता।

 ऐसा अंधविश्वास और पाखंडवाद का रंग चढ़ा दिया गया है ।
⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️

हमें कुएं की मेंढकी की तरह कर दिया गया है ।
जो टर,टर कुएं में हमेशा करती रहती है ।
और समझती है ,
 हमारी दुनिया सिर्फ कुआं है ।
और हमारे गले गले पानी है ।
 हम कभी उसमें डूब नहीं सकते ।
 और उसमें से हम कभी बाहर आने का तो सवाल ही नहीं,
 क्योंकि कुआं ही दुनिया है।

तो मैं इतना ही कहूंगा हमारे सभी एससी एसटी एवं ओबीसी भाइयों से।
इश कुआ रूपी दुनिया से बाहर निकलें गुलामी की  हर जंजीर तोड़कर बाहर निकलें ।
और बाहर देखें की दुनिया कितनी खूबसूरत है।
शिक्षा स्वास्थ रोजगार की तरफ आगे बढ़ें।
हमें जिसने जात-पात के बंधन में बंधा है वह खुद सबसे नीच है।

हमें इंटर कास्ट रिश्ता करके उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब भी देना है।

किसी भी विपरीत परिस्थिति में हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संविधान ,मान ,सम्मान ,समता, समानता ,के लिए लड़ाई लड़नी ही होगी ।

मेरी लेखन प्रक्रिया से किसी भी भाई को ठेस पहुंची हो तो कृपया क्षमा प्रार्थी है।
????????????????????????????????
धन्यवाद 
जय भीम जय भारत नमो बुद्धाय
जय रविदास जय संविधान जय जोहार जय लोकतंत्र।

9454325236

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।