दिल्ली सम्राट महाराजा अनँगपाल जयंती पर सॉख क्षेत्र खुटैलाऔ ने निकाली रैली


दिल्ली सम्राट महाराजा अनँगपाल जयंती पर सॉख क्षेत्र खुटैलाऔ ने निकाली रैली
जय हो मनसा देवी मैया की और कहा कि खूंटाला बंसल यहां पर मुंडन होता है चाहे खूंटाला की लड़की हो या फुटेला का वंशज हो जो मनसा देवी पर हर बस मेरा लगता है और वहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और देवी मां के दर्शन कर मुंडन कराते हैं यह अनंगपाल महाराजा के सपनों में मनसा देवी आई थी और उन्होंने ही इसकी स्थापना की थी
 सभी मथुरा भरतपुर की सर्व समाज सभी बिरादरी के द्वारा आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को दिल्ली पति जाट महाराज अनंगपाल तोमर की जयंती के शुभ अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया है जो सुबह 11:00 बजे मनसा देवी मंदिर से गोवेर्धन सीमा तक वापिस सौंख में विवेकानंद स्कूल मैं रैली ओर सभा का समापन किया गया  सभी ने इस महान रैली में सम्मिलित होकर समाज के लिए अपना योगदान  दिया इसमें मनसा समिति के अध्यक्ष बाबा समुन्द दास  संयोजक दिवान सिंह मैनेजर निहालसिंह प्रधान सौंख चेयरमैन योगेश लमरदार कैप्टन  नेत्रपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन अबतार सिंह सूबेदार मकरध्वज सिंह निरंजन मास्टर बाबा मोहनदास घूरेलाल शास्त्री ओ पी कुंतल भानुप्रताप लछमन सिंह हवलदार ओमप्रकाश सिंह साहब सिंह हरबीर सिंह हीरा सिंह  बाबूलाल वर्मा  हेमराज सिंह संतोष राणा नन्द किशोर राजेंद्र सिंह युबा वर्ग टैक्टर ट्रॉली बाइक रैली में शामिल हुए  foder में जसवंत सिंह इंटर कॉलेज के संचालक निरंजन सिंह मास्टर साहब द्वारा रैली का जलपान के साथ स्वागत किया गया और विवेकानंद स्कूल में पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी और संचालक अवतार सिंह के द्वारा जलपान और स्वागत समारोह किया गया
 जय मनसा देवी मैया की
रिपोर्टर आलोक तिवारी
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल जनपद मथुरा

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।