ab tak@सौ साल पुरानी साड़ी में बड़ौदा शाही परिवार की महारानी राधिका राजे गायकवाड़।
सौ साल पुरानी साड़ी में बड़ौदा शाही परिवार की महारानी राधिका राजे गायकवाड़।
फतेहपुर यूपी तेजी से फैल रहा है आंखों का इन्फेक्शन संवाददाता क्षत्रपाल मौर्य
फतेहपुर यूपी
तेजी से फैल रहा है आंखों का इन्फेक्शन
संवाददाता क्षत्रपाल मौर्य
फतेहपुर जनपद के तहसील क्षेत्र खागा में इस समय मौसम के कारण आंखों में इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है जिसमें आंखों का लाल होना आंखों में खुजली होना आदि या इंफेक्शन इस समय बच्चों में काफी फैल रहा है जिसकी चपेट में बड़े लोग भी आ रहे हैं स्कूलों के बच्चों में भी यह इन्फेक्शन काफी बच्चों में पाया गया कस्बे के सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक कम से कम 200 बच्चों को हाथ के इंफेक्शन के कारण छुट्टी दी जा चुकी है वही सीएससी हरदो के अधीक्षक डॉ शिव शंकर यादव ने बताया कि यह इंफेक्शन वायरल है जो कि 3 से 4 दिन तक रह सकता है इस वायरल इंफेक्शन को कहां पर है कंजेक्टिव वायरस कहा जाता है इसमें आंखों में लाल पन खुजलाहट वह आंखों में सूजन होती है तथा आंख से पानी आता है उन्होंने बताया कि नगर के ए पी एस स्कूल और सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज स्कूलों में बच्चों के इंफेक्शन के विषय में पता चला है उन्होंने स्कूलों के प्रधानाचार्य से अनुरोध किया कि दो-तीन दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी दे दी जाए जिससे और बच्चे इसकी चपेट में ना आएं और जिन बच्चों को यह लोगों को आंखों का इंफेक्शन है वह लोग ठंडे पानी से छींटे मारकर आंखों को में धूप में ना निकले और काले चश्मे का प्रयोग करें यदि आराम ना मिले तो डॉक्टर से संपर्क करें आइए सुनते हैं क्या कहा डॉक्टर शिव शंकर यादव ने
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सौ साल पुरानी साड़ी में बड़ौदा शाही परिवार की महारानी राधिका राजे गायकवाड़।
सिधौली-सीतापुर/ अटरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को विभिन्न स्थानों पर मार्ग दुर्घटनाओं में मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया/
अमराई में पेड़ों पर लगे झूलो में झूलती थी बहू - बेटियां सचित्र आलेख - रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला
Leave a Comment: