फतेहपुर जनपद के थाना थरियांव का मामला सामने आया हुआ है जहा प्रार्थिनी को दबंगों ने दिया जान से मारने कि दी धमकी


फतेहपुर यूपी

अपर पुलिस अधीक्षक के फोन करने पर थाना प्रभारी पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर नही की कोई कार्यवाही

 थाना थरियांव से खास रिपोर्ट


संवाददाता रन्नो सिंह फतेहपुर क्राइम ब्यूरो चीफ
✍️ फतेहपुर जनपद के थाना थरियांव का मामला सामने आया हुआ है जहा प्रार्थिनी को दबंगों ने दिया जान से मारने कि दी धमकी
प्रार्थिनी रन्नो सिंह पति श्याम बरन उर्फ मनीस पासवान ग्राम सनगांव  
थाना थरियांव जिला फतेहपुर की निवासनी है। दिनांक 04/07/2023 को शाम 5:30 बजे को दबंगों ने दिया जान से मारने कि दी धमकी दिनांक 04/07/2023 को शाम 5:30 बजे के घर पर आकर जाति वाद सूचक शब्दो का प्रयोग करके और अपने अवैध असलहे से प्रार्थिनी को जान से मारने की कोसिस की तो प्रार्थिनी दर के कारण अपनी जान बचाने को अपने घर के अंदर आकर अपना दरवाजा बंद कर लिया इतने में उक्त महिला केतकी सिंह यादव अपने ब्यक्तियो के साथ यह धमकी दी की कहा की तेरा पति है, बुला उसे जान से मारने की दी धमकी, प्रार्थिनी को अपने 5,00,000 लांख रुपये कि मांग कर आये दिन करती रहती हैं परेशान प्रार्थिनी अपना सिकायति पत्र अपने नजदीकी थाने में दिनांक 04/07/2023 को रात्रि 07:30 बजे देने गई तो थाना थरियाँव प्रार्थना पत्र लेने से किया इंकार।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।