मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना ढीमरखेड़ा सिलौडी चौकी के अंतर्गत ग्राम गोपालपुर मैं बिजली से हुई एक भैंस की मौत जिसमें बताया गया खेत रवि तिवारी का है वही खेत से ट्रांसफार्मर भी बैठा हुआ है वहां से बिजली बेड़ी लाल साहू ने ले गए गांव वाले ने बताया बेड़ी लाल की तार से भैंस करंट के आई चपेट में इस


मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना ढीमरखेड़ा सिलौडी चौकी के अंतर्गत ग्राम गोपालपुर मैं बिजली से हुई एक भैंस की मौत जिसमें बताया गया खेत रवि तिवारी का है  वही खेत से ट्रांसफार्मर भी बैठा हुआ है वहां से बिजली बेड़ी लाल साहू ने ले गए गांव वाले ने बताया बेड़ी लाल की तार से भैंस करंट  के आई चपेट में इसके पहले भी गांव वाले बताए हैं कि अपनी तार ऊपर कर लो जो जमीन से आप तार छिल्ला तार  ले गए हो जब भी नहीं आया समझ में इतनी बारिश हो रही है आज दिनांक तक अपनी मनमानी बेडी लाल  साहू आज तो भैंस मरी कल के लिए कुछ और हो सकता है इसका जवाबदारी कौन उठाएगा   मौके में सिलाड़ी चौकी भी पहुंची इसके बाद डॉक्टर की टीम भी पहुंची पीएम ने डॉक्टर ने किया पंचनामा पुलिस भी बना के ले गए डॉक्टर भी पंचनामा बनाकर ले गए जिसकी भैंस करंट से मरी है उसका नाम बताया गया अयोध्या प्रसाद और अनिल लोधी की बताई गई रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।