स्टेट हाईवे 164 पर चल रही शराब की दुकाने प्रसाशन मौन
स्टेट हाईवे 164 पर चल रही शराब की दुकाने प्रसाशन मौन
कन्नौज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2020 मे इक्कीस मार्गो को राज्य मार्ग घोषित किया है, जिसमें सौरिख ,अरौल मार्ग शामिल हैं, जो इंदरगढ , तिर्वा, ठठिया, पलिया बुजुर्ग,मकनपुर होते हुए अरौल नेशनल हाईवे मे मिलाया जायेगा, जिसको उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेट हाईवे 164 का नाम दिया है, वही सुप्रीम कोर्ट ने 2016 मे उत्तर प्रदेश सरकार को नेशनल व स्टेट हाईवे पर चल रही शराब की दुकानों की दूरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को एक आदेश जारी किया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल व स्टेट हाईवे से 200 मीटर से अधिक दूरी पर शराब की दूकानो को संचालित करने का निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है इसकेे बाद भी जनपद कन्नौज प्रसाशन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उडा रहा है, और स्टेट हाईवे 164पर चल रही शराब की दुकानों को अबकारी विभाग कन्नौज ने नहीं हटाबा रहा है अबकारी विभाग के अधिकारी भी शराब कारोबारियो से अच्छा खासा ताल मेल बनाये हुए हैं,जिस कारण स्टेट हाईवे 164 पर शराब की दुकाने धडडले से संचालित हो रही है ,जिनको खुली छूट अबकारी विभाग के अधिकारियो से मिल रही है ,स्टेट हाईवे 164पर चल रही शराब की दुकानों को हटाने के लिए शराब अनुञापियो को अभी तक अबकारी विभाग की तरफ से शराब की दुकानो को हटाने के लिए कोई लिखित आदेश या नोटिस जारी नहीं किया है,
2020 मे इन मार्गों को घोषित किया गया राज्य मार्ग
मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर मार्ग बिंद्राबाजार-चिरैयाकोट बेल्थरा रोड, सुजानगंज मड़ियाहू-सुल्तानपुर मार्ग, एट-भीखेपुर मार्ग, दुर्गागंज-मिर्जापुर मार्ग, कलवारी-राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग, बहराइच-करनैलगंज-नवाबगंज मार्ग, बहराइच-ककरदरी मार्ग, कैसरगंज-इकौना मार्ग, बहराइच-गुलरिहा मार्ग, बांसी-बेलवा मार्ग, मेहदावल-डुमरियागंज मार्ग, बस्ती-अलीनगर मार्ग, फतेहपुर-हिनौता मार्ग, लालगंज-मऊ मार्ग, बीसलपुर-गोला मार्ग, जलालाबाद-बिधूना मार्ग, सौरिख-अरौल मार्ग, पूरबा-मिर्री कला-दूधी कगार मार्ग, संडीला-चौबेपुर मार्ग और दौलतपुर-मंगलौर मार्ग। को राज्य मार्ग का मिला दर्जा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
जयपुर में 23जुलाई को प्रस्तावित विराट अग्रमहाकुंभ को लेकर बाड़ी अग्रवाल समिति ने किया बैठक का आयोजन
इसमें धौलपुर से करीब एक हजार अग्रबंधुओ के शामिल होने की कही बात
संवाददाता आशीष शर्मा/रजनीकांत शर्मा
बाड़ी,1जुलाई।
धौलपुर जिला अग्रवाल महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि मित्तल एवं इस यात्रा
Leave a Comment: