मथुरा के एसएसपी सैलेश पांडे के निर्देशन में लगातार बदमाशो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल जनपद मथुरा
आलोक तिवारी ब्यूरो चीफ अब तक टीवी न्यूज़ चैनल जनपद मथुरा
,देश में आजकल कई भाषाओं के फिल्मे बनाने का चलन जोरों पर है वहीं जिस तरह से क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी,पंजाबी और मराठी भाषाओं की फिल्मों की कामयाबी के वाद अब ब्रजभाषा में भी फिल्मे बनाई जा रही है जिससे की यहां की ब्रजभाषा को भी देश दुनिया में कामयाबी के साथ पहचान मिल सकें क्यों की ब्रज भाषा की फिल्म भी इससे पहले कई बार बनाई जा चुकी है जिनमें ब्रज भूमि ,ब्रज का बिरजू,और यमुना किनारे ऐसी फिल्में थी जिन्होंने दुनिया भर में ब्रजभाषा को देश में पहचान दिलाई ।वहीं अब ब्रज सिनेमा के नाम से पहली बार लगातार ब्रजभाषा में फिल्मे बनाने के लिए फिल्म निर्माता सोनू सिकंदर में ब्रज की मीरा के नाम से ब्रजभाषा में फिल्म बनाई है जिसके लिए आज वृंदावन के फिल्म का प्रिपियर रिलीज किया गया है जहां पर फिल्म में अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली हेमा ने बताया की आखिर ब्रजभाषा में फिल्म बनाकर मुझे काफी खुशी मिली है की आखिर कान्हा की भक्त का किरदार मुझे निभाने का मौका मिला और इस किरदार को करने के लिए काफी मेहनत की क्यों की किसी भी फिल्म में निभाय जाने वाले किरदार को निभाने के लिए उस किरदार को निभाना बढ़ा कठिन होता है ।वहीं फिल्म में कृष्ण का रोल करने वाले कलाकार जेयस चौहान ने कहा की हमने ये सोचा है की ब्रजभाषा को भी अन्य भाषाओं की फिल्मों की भांति विश्व पटल पर प्रसिद्ध मिलना चाहिए ताकी कोई भी ब्रजभाषा को लेकर उसे छोटी न समझें जबकि आज भोजपुरी,पंजाबी,और अन्य भाषाओं में लगातार फिल्म बनी है और उनको काफी सराहना भी मिली है उसी तरह से हम ये चाहते है की अभी तक सिर्फ तीन या चार फिल्में बनी है और अब आगे भी हम अपनी ब्रजभाषा की फिल्म लगातार बनाएंगे ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल जनपद मथुरा
ब्रेकिंग फिरोजाबाद बाइक सवार तीन लोगो को अज्ञात वाहन ने रौंदा,
ब्रेकिंग न्यूज़। फर्रुखाबाद से ज्ञानचंद राजपूत।
Leave a Comment: