ड्रेन की वजह से बरसात में जिल्लत झेलने वाले गांव के लिए स्वीकृत कराया पुल संवाददाता अरविंद सिंह तोमर हरदोई
ड्रेन की वजह से बरसात में जिल्लत झेलने वाले गांव के लिए स्वीकृत कराया पुल संवाददाता अरविंद सिंह तोमर हरदोई
शिवसेना एकनाथ शिंदे कार्यालय गुलाब नगर पर एक बैठक का आयोजन किया गया
जिला बरेली से
आज दिनांक 29 .6 .2023 को शिवसेना एकनाथ शिंदे कार्यालय गुलाब नगर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिवसेना जिला प्रमुख दीपक पाठक महानगर प्रमुख ठाकुर धनपाल सिंह जी के नेतृत्व में समस्त शिव सैनिकों के साथ आगामी श्रवण मास के कार्यक्रम को लेकर के चर्चा हुई जिसमें दीपक पाठक ने बताया के श्रवण मास के प्रत्येक सोमवार शिवसेना साथ नाथ की महाआरती आखिरी सोमवार सत नाथ जल अभिषेक परिक्रमा का आयोजन होगा साथ ही महानगर प्रमुख ठाकुर धनपाल सिंह जी ने बताया कांवरियों की सुरक्षा के लिए शिवसेना अपने सुरक्षा दस्ते तैयार करेगी एक दस्ते में चार शिवसैनिक रहेंगे जो कांवरियों की रास्ते में आने वाली दिक्कतों का समाधान करेंगे साथ ही शिवसेना के संगठन मंत्री डॉ मनीष यादव ने बताया के प्रत्येक सोमवार को शिवसेना की तरफ से चौपला रोड पर एक विश्राम शिविर का भी आयोजन रहेगा जिसमें आने जाने वाले कांवरियों की खाने पीने रहने पर मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी इस मौके पर नवीन सक्सेना डॉ प्रदीप गंगवार प्रदीप रस्तोगी अंकित मिश्रा गौरव संखवार बिंदु सक्सेना रितिका रितिका सक्सेना सुधा शर्मा देवेश पाठक देवेश पांडे राकेश यादव यशराज सक्सेना अवनीश मिश्रा अभिनव रस्तोगी अमित शर्मा देवेंद्र मौर्य आशीष पाल आदि सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
ड्रेन की वजह से बरसात में जिल्लत झेलने वाले गांव के लिए स्वीकृत कराया पुल संवाददाता अरविंद सिंह तोमर हरदोई
पंकज वर्मा एडवोकेट के साथ ए, के, विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट। महीनों नहीं आता सफाई कर्मी, नालियां साफ करते ग्राम वासी।
Leave a Comment: