याकूब के घर से अजहर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
याकूब के घर से अजहर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
मालिकाना हक के पट्टे वितरित किये। रिपोर्टर, संजीव सिंह
मालिकाना हक के पट्टे वितरित किये।
रिपोर्टर, संजीव सिंह
स्थान, लालकुआ नैनीताल
,लालकुआ वासियों कि लम्बी पुरानी मांग को आज क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने पुरा करते लालकुआ के 10 लोगों को मालिकाना हक के पट्टे सौपे है जिससे बाद से अन्य लालकुआं वासियों को मालिकाना हक मिलने के लिए रास्ता खुल गया है वही नगरवासियों ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।
बताते चलें कि आज तहसील परिसर में आयोजित बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का का स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनकर व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान उपजिलाधिकारी कि मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक नवीन दूम्का ने लालकुआ के 10 लोगों को मालिकाना हक के पट्टे सौपे और उन्हें बधाई दी।
वीओ, इधर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने इस बड़े कार्य के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित भाजपा सरकार को धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि 2016 के शासनादेश के आधार पर पत्रावली प्रेषित की गई थी जिसपर जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के सहयोग से सन 2004 के सर्किल रेट के आधार पर 10 लोगों को मालिकाना हक स्वीकृत करते हुए उन्हें पट्टे जारी किये है जो आज उनके द्वारा लोगों को सौपे गये है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा दिये बयान कहा कि जो यहां कह रहे है कि उनके शासनकाल में मालिकाना हक कि स्वीकृति मिली तो में बताना चाहता हूं कि उस समय आपने लोगों को क्यों नहीं दिया मालिकाना हक उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ने 10 लोगों को मालिकाना हक बहुत बड़ा काम किया है उन्होंने कहा कि इसके लिए पुष्कर धामी और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
याकूब के घर से अजहर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
क्या अाप पत्रकार है क्या अाप लोक तंत्र के चौथा स्तभ के सिपाही है, यदि हां तो अाइये एकता का परिचय दे, अौर अपने अधिकारो की माँग करे,
क्या अाप पत्रकार है क्या अाप लोक तंत्र के चौथा स्तभ के सिपाही है, यदि हां तो अाइये एकता का परिचय दे, अौर अपने अधिकारो की माँग करे,
Leave a Comment: