क्या अाप पत्रकार है
क्या अाप लोक तंत्र के चौथा स्तभ के सिपाही है,
यदि हां तो अाइये एकता का परिचय दे,
अौर अपने अधिकारो की माँग करे,
क्या अाप पत्रकार है
क्या अाप लोक तंत्र के चौथा स्तभ के सिपाही है,
यदि हां तो अाइये एकता का परिचय दे,
अौर अपने अधिकारो की माँग करे,
1-केद्रं और राज्प सरकार सीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये,और लागू करे,
2-पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस हो,
3-पत्रकारो पर मुकदमा दर्ज होने से पहले जाँच किसी सक्षम अधिकारी से की जाय दोषी पाये जाने पर मुकदमा दर्ज हो, 4-पत्रकार को गिरफ्तार करने से पहले जिस संस्था से काम कर रहा है उस संस्था के सम्पादक से अनुमति ली जाय तब गिरफ्तार किया जाय,
5-पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने पर कम सै कम तीन साल की सजा,और मार पीट करने पर सात साल की सजा,और हत्या करने पर फाँसी की सजा का नियम बनाये सरकार और जमनत ना दी जाय तब तक मुकदमा चले,6-सभी पत्रकारो को रेल बस हावाई यात्रा निःशुल्क दी जाय,
7-पत्रकारो को टोल टेक्स माफ किया जाय,
8-पत्रकार की हत्या होने पत्र एक करोड केद्रं और एक करोड राज्य सरकार तथा पत्रकार के परिजनो को एक नौकरी,तथा अभियुक्त सै पचास लाख रुपये वसूल कर हत्या के 30 दिन के अन्दर दिया जाय,9-पत्रकार को सरकारी अर्ध सरकारी,प्राइवेट तथा सभी अस्पतालो मे निः शूल्क इलाज करने का अादेश केद्रं और राज्य सरकार जारी करे,
10-पत्रकारो के परिजनो को सरकारी नौकरी में अारक्षण दिया जाय,
11-पत्रकारो का कर्जा माफ किया जाय,12-पत्रकारो का बिजली बिल अाफिस का माफ किया जाय,
13-पत्रकारो को सरकार द्बारा एक दो पहिया वाहन निःशुल्क दिया जाय,
14-पत्रकारो को बिना किसी जबानत के एक लाख से एक करोड तक कर्ज दिया जाय बिना ब्याज के,
15-पत्रकार को समाचार कबरेज करते समय ब्यबधान डाने पर उस अधिकारी कर्मचारी को सीघ्र पद मुक्त किया जाय,
अादि माँगो पर सरकार विचार करे,यदि माँगे नही मानती है सरकार तो अन्दोलन किया जायेगा,और सडक से लेकर संसद तक धरना प्रर्दशन,किया जायेगा,और जो नेता सांसद विधायक पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की माँग में सर्मथन नही करेगा उसका उसका पत्रकार विरोध करेगा उसकी जन सभा,कोई भी पत्रकार नही छापेगा और ना ही दिखायेगा और ना ही कवरेज करने जायेगा,जो परकार मांग नही मानेगी उसका विरोध करेगें और कोई भी समाचार नही दिखायेगें,
यह शपथ सभी पत्रकार ले और अपनी अावाज बुल्द करे,और एकता का परिचय दे,
सभी पत्रकार अपने अाने ग्रुपो पर शेर करै,और सभी पत्रकार 10-20 लोगो को एप लोड कराये जिससे अधिक से अधिक लोग जुड सके और माँगो की जानकारी हो सके,
धन्यबाद
अाप का
राजेश कुमार सिद्बार्थ
अध्यक्ष
मो.नं.9454325236
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अन्तर्राण्ट्रीय प्रेस परिषद से जुड़ने के लिए क्लिक करें ????????
https://kutumbapp.page.link/wEoQbirfC3pKE7i9A
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: