उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या  सुनीता बंसल ने बुधवार को तहसील सदर के सभागार में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की


उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या  सुनीता बंसल ने बुधवार को तहसील सदर के सभागार में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को एक एक करके सुना और समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 15 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अंतरित कर दिया गया। 
 जनसुनवाई करते हुए श्रीमती बंसल ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करके महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को कम किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये। उन्होंने एक-एक करके महिलाओं से उनका परिचय लिया और उन पर हो रहे शोषण के प्रति अधिकारों से परिचय कराया। उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक पीड़ा का दंश झेल रही महिलाओं को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु शिकायत कहां करनी व शिकायत करने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के लिये चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिला हेल्पलाइन नम्बर के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें निस्तारित हो रही हैं उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि एक ही शिकायत के लिये बार-बार पीड़िता को आना न पड़े। 
 इससे पूर्व सदस्या ने खैराबाद के ग्राम भगौतीपुर में घर-घर जाकर निरीक्षण व चैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय, आवास, उज्जवला योजना के बारे में लोगों से जानकारी ली। लाभाथियों ने सदस्या को बताया कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। खैराबाद के ग्राम भगौतीपुर ज्यादातर लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल चुका है। 08 जनवरी को ग्राम भगौतीपुर में कैम्प का आयोजित किया जायेगा, जो पात्र लाभार्थी सरकार की योजनाओं से वंचित रह गये हैं उनको उसका लाभ दिया जायेगा व लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जायेगी। 
 कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर पियूष सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।ab tak tv  टीवी न्यूज़ चैनल सीतापुर से लक्ष्मीकांत बाजपेई की खास रिपोर्ट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।