छप्पर में आग लगने से छप्पर में सो रहे अधेड़ की जलकर दर्दनाक मौत


छप्पर में आग लगने से छप्पर में सो रहे अधेड़ की जलकर दर्दनाक मौत
******************
प्रतापगढ़, पट्टी। संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में आग लगने से अंदर सो रहे अधेड़ की जलकर हुई दर्दनाक मौत सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने शव निकाला बाहर सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही जांच पड़ताल मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र केडडवा महोखरी गांव का है।
गांव के रहने वाले बास देव उम्र लगभग 55 वर्ष अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई राजदेव उससे छोटा बासदेव ब्रह्मदेव व सबसे छोटा भाई बलदेव के साथ  रहकर वह खाना-पीना खाता था। शुक्रवार की रात 9:00 बजे खाना पीना छोटे भाई के घर खाकर वह घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक छप्पर में सोने चला गया जहां पर वह रोजाना सोता था वही बगल में वह अलाव जलाया हुआ था परिजनों की मां ने तो अलाव की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई और छप्पर उसके ऊपर गिर गया जिससे छप्पर के नीचे दबकर जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई वासुदेव की शादी नहीं हुई थी वह छोटे भाई के परिवार के साथ रहकर खाना-पीना खाता था घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राम बचन यादव मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह को दी सूचना मिलते ही कोतवाल नंदलाल सिंह मय हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं फैली हुई हैं।
अब तक टीवी के लिए प्रतापगढ़ से डा.राम कृष्ण पाण्डेय की रिपोटॅ

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।