मिशन शक्ति अभियान के तहत  महिला बीट प्रणाली को औऱ अधिक सक्रिय बनानें के लिए महिला बीट पुलिस अधिकारी , नारी सुरक्षा दल व शक्ति मोबाइल टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक      


मिशन शक्ति अभियान के तहत  महिला बीट प्रणाली को औऱ अधिक सक्रिय बनानें के लिए महिला बीट पुलिस अधिकारी , नारी सुरक्षा दल व शक्ति मोबाइल टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक 

    
            पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह  के मिशन शक्ति अभियान के तहत  महिला बीट प्रणाली को औऱ अधिक सक्रिय बनानें के लिए जारी ई-बुकलेट में दिए गए दिशा- निर्देश के क्रम महिला बीट पुलिस अधिकारी , नारी सुरक्षा दल व शक्ति मोबाइल टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को  सुरक्षित  एवं आत्मनिर्भर बनानें हेतु  कानून एवं नियमों के संबंध में बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन  नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 ,पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098, साइबर अपराध -1930 के साथ साथ यातायात नियमों, सरकार द्वारा चलायी जा रही है विभिन्न योजनाओं  के बारे में भी जानकारी दी गयी।  साथ ही साथ यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है,फोन करने वाली महिलाओं/ बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।

   समस्त थानों की  महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपनें बीट क्षेत्र में जाकर ग्राम पंचायत भवन में बनें  मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर महिलाओं/बच्चियों की समस्याओं को सुना गया व उन्हे उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ।  

        शक्ति मोबाइल टीम में तैनात म0मु0आ0 संज्ञा भारती ,म0आ0 सुषमा सिंह , म0आ0 अर्जिता यादव द्वारा थाना  क्षेत्र सिरसिया अन्तर्गत ग्राम चिर्रीपुर, विभूतिनाथ मन्दिर महिलाओं/बालिकाओं को वीमेन पॉवर लाइन 1090 व उनके अधिकार के लिए बनाए गए कानून व नियमों, साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट का वितरण किया गया।
साथ ही साथ जनपद के समस्त थाना अंतर्गत नारी सुरक्षा दल/ बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपनें बीट क्षेत्र में चौपाल लगाकर  व कस्बा भिनगा, कस्बा सिरसिया व देहात/कस्बा इकौना,कस्बा  हरदत्त नगर गिरंट, रतनापुर, कस्बा मल्हीपुर ,कस्बा गिलौला ,श्रावस्ती , कस्बा/क्षेत्र/ग्रामों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं /छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।