मुख्य अतिथि सीडीओ अक्षत वर्मा  द्वारा समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया


जनपदीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि  सीडीओ अक्षत वर्मा द्वारा समापन में कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक/बालिका व कबड्डी उच्च प्राथमिक स्तर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया गया। सीडीओ ने फाइनल मैच में उपस्थित रहकर बच्चों का  खेल देखा एवं उनके कौशल की सराहना की ।  जनपद के सभी विकास खण्डों की टीमों के करीब 900 बच्चों ने प्रतिभाग किया। टीम प्रभारी खेल में बेईमानी की शिकायत करते रहे लेकिन न्याय समिति ने उस पर कोई भी उचित निर्णय न देकर गलत को ही सही ठहरा दिया l

ओवरआल चैम्पियनशिप में विकास खण्ड ऐलिया प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर बिसवां व तीसरे स्थान पर खैराबाद रहा।

  प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में विकासखंड पर बिसवां प्रथम व विकास खण्ड मछरेहटा द्वितीय  रहा। 

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखंड बिसवां प्रथम व मछरेहटा द्वितीय रहा। 

उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में  विकास खण्ड परसेण्डी प्रथम व ऐलिया द्वितीय तथा

 उच्च प्राथमिक स्तर थे बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखंड  खैराबाद प्रथम व परसेण्डी द्वितीय रहा।

प्रतियोगिता का तीसरे दिन शुभारंभ  बीएसए अजीत कुमार  व खण्ड शिक्षा अधिकारी  सुरेन्द्र प्रताप,  यशवन्त सिंह द्वारा बच्चों का परिचय प्राप्त कर किया गया।
 मुख्य अतिथि सीडीओ अक्षत वर्मा  द्वारा समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।


 जूनियर शिक्षक संघ के मण्डलीय अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित, जिला अध्यक्ष  राम चन्द्र मिश्र,  अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष  रविंद्र दीक्षित, कोषाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव गिरजेश अवस्थी, दिनेश मिश्रा, अश्वनी सिंह, अजय सिंह,दिव्य व अन्य पदाधिकारियो ने मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

 निर्णायक के रूप में मो0जुनैद, प्रमोद दीक्षित, रवीन्द्र सोनकर, राजकुमार मौर्य,चन्द्रभूषण वर्मा, शैलेन्द्र राठौर, लौंग श्री, पूजा, सूफिया, धीरेन्द्र, प्रदीप तिवारी प्रदीप वर्मा, मोहम्मद खालिद, पुनीत कुमार शुक्ला, चंद्रभूषण धीरेन्द्र, संतोष, पंकज, जय प्रताप, नन्द किशोर आदि रहे। विभिन्न विकास क्षेत्रों के  शिक्षक,  अनुदेशक एवं अभिवावक उपस्थित रहे। सीतापुर से लक्ष्मी का लक्ष्मी की खास रिपोर्ट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।