चांदनी क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है वन विभाग रोकने में नाकाम चांदनी बिहारपुर से ब्यूरो चीफ मुकेश सिहंआयम  की रिपोर्ट


चांदनी क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है वन विभाग रोकने में नाकाम

चांदनी बिहारपुर से ब्यूरो चीफ मुकेश सिहंआयम  की रिपोर्ट

सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहार पुर क्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक जारी है हाथियों के आतंक से ग्रामीण हो रहे हैं घर से बेघर आतंक को रोकने मैं वन विभाग  नाकाम आपको बता दें कि 8 हाथियों के दल ने कई दिनों से चांदनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ मोहुली चोंगा करौटी नौडीहा कछिया खैरा मोहर शोब के जंगल में हाथियों ने डेरा जमाया हुए हैं उसके बाद भी वन विभाग के अधिकारी  गंभीरता से नहीं ले रहे हैं हाथियों के झुंड ने पिछले 1 सप्ताह के भीतर दर्जनों ग्रामीणों को आशियाने ऊजाड फेक चुकी है इसके बाद भी विभाग की नींद नहीं खुली हाथियों के दहशत से ग्रामीण हैरान दिन पर दिन गांव में हाथियों का हड़कंप मचा हुआ है आपको बता दें कि पिछले दो-तीन दिन से मोहर शॉप के गांव में हाथियों का डेरा जमी हुई मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणो ने बताया कि हाथियों का झुंड रात ढलते ही गांव में घुस जाती हैं रोज किसी न किसी के घरों को क्षतिग्रस्त कर रखा हुआ अनाज को चट करते हुए एवं फसलों को क्षति करते हुए है सुबह जंगल की ओर लौट जाती हैं इस क्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है पिछले 2 दिन पहले परसा गांव में दो-तीन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया था एवं पिछली रात करीब 2:00 बजे मोहर सोब निवासी कमलेस गुर्जर व मुनि लाल साहू के घरो को तोडफोड कर  रखा हुआ अनाज व सरसो कि फसल को खाकर सफाचट कर दीये यहा तक हाथियों ने ४बजे भोर से सुबह होते तक पुलीस चौकी मोहर सोप को बंधक बनाया पुलिसकर्मियों ने बैरक में छुप कर अपनी जान बचाई वही आज फिर से  शाम 10:00 बजते ही हाथियों का आतंक शुरू हो गई  हाथियों का झुंड ने दो ग्रामीणों के घरों को अंजाम दिया आज फिर से 2 ग्रामीणों को घर से किया बेघर मोहर सोब निवासी बुधराम यादव एवं फुल साय पंडो को ग्रामीण हाथियों की दहशत से है परेशान विभाग के द्वारा नहीं  थम पा रहा हाथियों का आतंक विभाग के टीम  द्वारा लगातार हाथियों का आतंक को रोकने में लगी है पर हाथियों को रोकने में विभाग  रही नाकाम ग्रामीण हाथियों के आतंक से हैं परेशान आपको बता दें कि क्षेत्र में पिछले कई सालों से हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा फिलहाल हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को नहीं मिल रही है कोई राहत अलग-अलग दल में बटे हाथियों ने ग्रामीणों की खेती बाड़ी एवं घरों  पर कहर ढा रहे हैं  हाथियों ने इस क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है विभाग बैठी है कोई बड़ा हादसा की खबर के इंतजार में

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।