वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा थाना सहसवान का वार्षिक निरीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा थाना सहसवान का वार्षिक निरीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में


आज दिनांक 06-12-2022  को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह जनपद बदायूं द्वारा थाना सहसवान का  वार्षिक निरीक्षण किया गया 

 निरीक्षण के दौरान  प्रभारी निरीक्षक सहसवान विशाल प्रताप सिंह  थाना कार्यालय पर मौजूद मिले । दिवसाधिकारी उ0नि0 श्री जगवीर सिंह ,सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर इकवाल अहमद तथा क0 आ0 कपिल  ,थाना कार्यलेख पर का0 285 धर्मवीर , महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 1469 निशा  व संतरी पहरा ड्यूटी पर का0 827 आलोक  बाबर्दी दुरूस्त मौजूद मिले

 । सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह, बैरक, आदि का मुआयना किया गया ।

 बैरक का निरीक्षण करते हुए
 साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाना पर आगन्तुको के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओ का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया 

। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख को चैक किया गया तथा गहनता से जांचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता,मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी

 कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाये। थाने पर समस्त अधि0/कर्म0गण को सीसीटीएनस के प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाने के समस्त अभिलेखो का निरीक्षण करते हुए समस्त अभिलेखो के बेहतर रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

। महोदय द्वारा बताया कि आगामी नगर चुनाव के दृष्टिगत समस्त कर्म0गण की मीटिंग कर ड्यूटी के दौरान बाजार,सर्राफा दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।