स्वच्छता मिशन कार्यक्रम हुआ
स्वच्छता मिशन कार्यक्रम हुआ
कीमती सामान सहित लगभग आठ से दस लाख पर चोरो ने किया हाथ साफ
संदना थाना क्षेत्र में चोरो की दहशत ।
कीमती सामान सहित लगभग आठ से दस लाख पर चोरो ने किया हाथ साफ
खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे चोर
सन्दना सीतापुर ।।
थानाध्यक्ष संदना फतेह बहादुर सिंह अपराध को रोकने में संजीदा नही दिख रहे है,अभी कुछ दिन पूर्व ताबड़तोड़ चोरियो को लेकर कई समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित की गई थी।उनका खुलासा तो दूर की बात ,बीती रात चोरों ने थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से लाखो की नगदी सहित हजारो का माल पार कर दिया।पीड़ित गृहस्वामियों ने थाने में तहरीर देकर चोरी के खुलासा किये जाने की मांग की है।पीड़ितों का कहना है कि अभी तक आधा दर्जन से अधिक चोरिया हो चुकी है लेकिन किसी भी चोरी का खुलासा नही हुआ है तो हम पुलिस पर क्या विश्वास करें,पीड़ितों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना इलाके के रामगढ़ मोड़ से सन्तोष कुमार पुत्र कन्हैया लाल के यहाँ से बीती रात चोरो ने घर मे रखे 2 सोने के माला दो लाकेट वाले,3 जोडी मंगल सूत्र,2 जोड़ी पायल,2 जोड़ी बिछिया, 4 लाख की नगदी, कास्मेटिक दुकान से 15000 की नकदी लेकर फरार हो गए घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई जब वह सोकर उठे,अंदर जाकर देखा तो बक्सा उलझा पड़ा था,अलमारी का लॉक तोड़कर कीमती व सामान व नकदी लेकर फरार हो चुके थे।
वही दूसरी चोरी सन्दना थाना क्षेत्र के सन्दना कस्बे में ही गुनीराम गुप्ता पुत्र भगौती प्रसाद के घर बीती रात को पिंटू सिंह पुत्र मुन्ना निवासी सरवा व दो लोग अज्ञात लोग 12 :30 बजे घर मे दाखिल होकर 42000 की नगदी ,एक सोने की जंजीर, एक जोड़ी झाला सोने के , सोने का एक माला, एक मांग बेंदी सोने की , जेवरी पायल सोने की ,दो जोड़ी बचकानी पायल, एक जोड़ी बिछिया , एक सोने की अंगूठी, एक हार सोने का उठा ले गए जब ग्रह स्वामी की पत्नी को कुछ आवाज आई तो उठी की देखा तो पिंटू सिंह काला कपड़ा पहने हुए थे और जब पकड़ने की कोशिश की तो ग्रह स्वामी की पत्नी को देशी कट्टा दिखाकर दीवाल कूद कर भाग गए ।पीड़ित गुनीराम गुप्ता ने इसकी नामजद तहरीर सन्दना थाने में दी है । अनुज अग्निहोत्री यू पी अब तक टीवी चैनल पत्रकार संदना सीतापुर
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
रिपोर्ट शमसुलहक खान अब तक टीबी ब्यूरो चीफ बस्ती मदारपुर में हुए हत्याकांड परिजनों की मांग आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया!
सोनभद्र से मणिशंकर सिन्हा की रिपोर्ट
Leave a Comment: