रिपोर्ट शमसुलहक खान अब तक टीबी ब्यूरो चीफ बस्ती मदारपुर में हुए हत्याकांड परिजनों की मांग आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया!


रिपोर्ट
शमसुलहक खान
अब तक टीबी ब्यूरो चीफ बस्ती

मदारपुर में हुए हत्याकांड परिजनों की मांग आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया!

नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर में हुए हत्याकांड में एडिशनल एसपी पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर पुलिस के सामने शव को दफनाया जा रहा है परिजनों की मांग थी कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए तभी शव को दफनाया जाएगा मौके पर दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं बाकी की गिरफ्तारी अभी बाकी है मृतक की पत्नी और घर वालों का रो-रोकर हो गया है बुरा हाल लोगों ने बताया कि मृतक के पिता को घटना के वक्त थाने में बंद कर दिया गया था मृतक का भाई अपने घायल भाई को लेकर तत्काल इलाज की मांग किंतु प्रशासन के ढीले रवैया से बस्ती से गोरखपुर से फिर लखनऊ ले जाते युवक बीच रास्ते में थाना कप्तानगंज के अंतर्गत पहुंचने पर ही घायल की हो गई मौत पोस्टमार्टम कराके आज मृतक को उसके गांव मदार पुर में शव के अंतिम संस्कार के लिए भेज गया हैआम तोड़ने के लेकर हुए हुई थी मारपीट जिसमें बुरी तरह से पीटा गया मदारपुर के युवक की हो गई हत्या ,गरीब परिजन हो गए हैं बेबस बाकी

वहीं परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक हम हम शव को दफन नहीं करेंगे इससे शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए शासन के लाख समझाने के बाद परिजन माने और देर रात्रि को शव को पुलिस की सुरक्षा में दफन करवाया गया खबर लिखे जाने तक दो आरोपियों को पकड़ा गया नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुर मे मार पीट के दौरान घायल की इलाज के लखनऊ ले जाते समय हुई मौत के बाद शुक्रवार की शाम जैसे 21वर्षीय तकदीर अली का शव घर पहुँचा घर मे रोना पीटना मच गया।
मृतक तकदीर अली की शादी एक माह पूर्व कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम चरकैला निवासी बरकातुन्निशा पुत्री जलालुद्दीन के साथ हुआ था,लोगों मे इस बात की चर्चा थी कि अभी बरकातुन्निशा के हाथ की मेंहदी छुटी भी नही थी कि तभी उसका सुहाग उजड गया।लोगों मे बस एक ही बात की चर्चा थी कि अब उसके आगे भविष्य का क्या होगा।
मृतक तकदीर अली चार भाईयों मे घर मे सबसे छोटा था, सबसे बडा भाई अनवर अली,सरवर अली,सद्दाम हुसैन हैं। मृतक के पिता मो०मोबीन व माता जमीरून्निशा का रो,रो कर बुरा हाल है।
परिजन व रिश्तेदार उन्हें ढांढस बँधा रहे थे। परिजनों के आँसूओं को देखकर हर किसी की आँखें नम थी

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।