थाना हरैया पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना हरैया पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
काली पोखर पर किस योजना- किस ऐजेंसी से बन रहा सीढ़ी घाट विभाग को पता नहीं-
काली पोखर पर किस योजना- किस ऐजेंसी से बन रहा सीढ़ी घाट विभाग को पता नहीं- सुरेंद्र
नियम को ताक पर रखकर ताजपुर में विकास योजनाओं को चलवा रहे हैं बीडीओ- सुरेंद्र
माले के नेतृत्व में ग्रामीणों की एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मामले से अवगत कराएगी
विकास योजनाओं को सही से धरातल पर उतारने को लेकर माले तेज करेगी आंदोलन
ताजपुर / समस्तीपुर (यूपी अब तक संवाददाता ) 15 जून 2022
प्रखंड के स्थानीय भेरोखरा काली पोखर पर किस योजना से, किस ऐजेंसी द्वारा, कितनी राशि से, क्या कार्य हो रहा है, यह विभाग को भी पता नहीं. इतना जरूर है निर्माणाधीन लंबा- चौड़ा स्ट्रक्चर सीढ़ी घाट जैसा दिखता है. निर्माण में घटिया किस्म का ईंट, बालू, छड़, सिमेंट आदि का इस्तेमाल होते आसानी से देखा जा सकता है. पूछने पर भी निर्माण कर्मी कुछ बताने को तैयार नहीं होता है. ग्रामीणों की शिकायत के मद्देनजर बुधवार को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों के साथ निर्माण स्थल पर जाकर निर्माण सामग्री का तहकीकात किया.
उन्होंने कहा कि ताजपुर प्रखंड में विकास पूरे तौर पर भ्रष्टाचारियों के हवाले है. पहले से कोई योजना संचालित नहीं किया जाता है. अब जब वर्षा सामने है तो वर्षा की आर लेकर लूट की गिद्ध दृष्टि से भेरोखरा, फतेहपुर समेत अन्य कई जगहों पर कच्चे कार्य कराये जा रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि योजना स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड लगाने, अनुश्रवण कमिटी बनाने के बाद ही योजना किया जाना चाहिए. जहाँ योजना का कार्य नियमानुसार चलेगा, भाकपा माले समर्थन देगी लेकिन जहाँ योजना को सिर्फ लूट की नियत के चलाया जाएगा, ग्रामीणों को साथ लेकर भाकपा माले संघर्ष करेगी. माले नेता ने ग्रामीणों समेत तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से भी अपील किया कि योजनाओं को सही ढ़ंग से चलवाने को वो आगे आएं. इस मामले को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमण्डल माले के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराने एवं आंदोलन चलाने की घोषणा की गई.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
थाना हरैया पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सूदखोरों के मजड़जाल में फंसती शाहजहांपुर की महिलाएं
15 जून 2022, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र राजकुमार शर्मा ने बताया है कि शासन द्वारा दिऐ गये निर्देश
Leave a Comment: