यूपी में बीते शुक्रवार को प्रयागराज में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.


Prayagraj News: यूपी में बीते शुक्रवार को प्रयागराज में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल के बुलडोज़र से सज़ा दी जा रही है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'ये कहां का इंसाफ़ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोज़र से सज़ा दी जा रही है. इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान.'

 

प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.  अटाला बड़ी मस्जिद का पेश इमाम अली अहमद को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, बाहर भागने की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तारी हुई है. पेश इमाम अली अहमद घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. 

 

 

10 बड़े साजिशकर्ताओं में शामिल था अली अहमद

बताया जा रहा है कि अली अहमद 10 बड़े साजिशकर्ताओं में शामिल था.  गिरफ्तार अली अहमद अटाला इलाके की उसी बड़ी मस्जिद का पेश इमाम था जिसके आसपास ही सबसे ज्यादा हिंसा हुई है.  प्रयागराज हिंसा मामले में अब तक 92 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.  मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद की गिरफ्तारी के बाद अटाला में पुलिस गश्त और बढ़ाई गई है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।