स्वच्छता मिशन योजना को पलीता लगा रहे पंचायत बहादुर नगर के अधिकारी, प्रधान व सचिव यशपाल के सामुदायिक शौचालयों का है बुरा हाल


स्वच्छता मिशन योजना को पलीता लगा रहे पंचायत बहादुर नगर के अधिकारी, प्रधान व सचिव यशपाल के सामुदायिक शौचालयों का है बुरा हाल

ग्राम पंचायत बहादुर नगर विकास खण्ड बिजुआ जनपद खीरी में स्वच्छ भारत मिशन योजना का सपना साकार होता नहीं दिख रहा है। कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारी योजना में पलीता लगा रहे हैं। तभी तो पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों में  सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसमें से अबतक महज सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। जबकि ज्यादातर का निर्माण कार्य अभी अधर में लटका है।

बहादुर नगर में सामुदायिक शौचालय निर्माण में गजब की लापरवाही दिख रही है। यहां किसी शौचालय की कहीं दीवार खड़ी है तो कहीं छत लगाकर छोड़ दिया गया है। विडंबना तो इस बात की भी है कि जो सामुदायिक शौचालय बन गए हैं, उनकी भी सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं है।

बता दें कि सामुदायिक शौचालय का मुख्य उद्देश्य था कि भूमिहीन परिवारों को भी खुले में शौच जाने की मजबूरी ना हो। ऐसे परिवारों के लिए उनके ही टोले में सुविधायुक्‍त सामुदायिक शौचालय का निर्माण करना था। इसके अलावा गांवों में होने वाले शादी समारोह हो या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए सरकार ने 2020 में हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनवाने का निर्णय लिया था। इसमें शौचालय से अटैच बाथरूम भी बनवाना था। मजदूरी के लिए मनरेगा से व्यवस्था की गई थी। वर्ष 2020-21 में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया। सभी में निर्माण कार्य शुरू तो हुआ परंतु अभी तक पूरा नहीं हुआ। हालात यह है कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।