बिजली कनेक्शन एवं पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष


बिजली कनेक्शन एवं पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

जनपद संत कबीर नगर के धर्मसिंघवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरी में बिजली कनेक्शन एवं पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों ने धर्मसिंघवा थाने पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रथम पक्ष का आरोप है कि बिजली के कनेक्शन एवं बकाए पैसे को मांगने पर विपक्षी द्वारा गाली-गलौज करने लगे,जिसका विरोध करने पर विपक्षी शोएब एवं उसके तीन-चार भाइयों ने हम दोनों भाइयों को मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया । तथा दूसरे पक्ष का आरोप है कि हम अपने अंडा फार्म पर बैठे थे की नफीस एवं उनके भाई मेरे अंडा फार्म पर आए और बिजली कनेक्शन एवं अंडे के लिए हमसे कहासुनी करने लगे,जिसका विरोध करने पर ये लोग हमारे ऑफिस में घुस कर अंडे को तोड़ने लगे । काफी मना करने के बाद जब यह लोग नहीं माने तो हम दोनों पक्षों में मारपीट हो गया। मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंचकर अपने-अपने तहरीर में एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए हैं ।अब देखने वाली बात होगी कि धर्मसिंघवा पुलिस इस प्रकरण की जांच कैसे करती है और पीड़ित को न्याय किस हद तक मिलता है या नहीं।

रिपोर्ट-वासुदेव यादव तहसील संवाददाता मेहदावल

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।