मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया।


मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया।

अहमद रजा खान ब्लाक
रिपोर्टर मुजेहना
अब तक टीवी न्यूज़

गोण्डा।।विकास खण्ड कर्नलगंज नगर स्थित कन्हैया लाल इण्टर कालेज में नेशनल कैडेट कोर के तत्वाधान में आयोजित पुनीत सागर अभियान कार्यक्रम का विधायक ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभकिया गया। कर्नलगंज विधानसभा के नवनिर्वाचित युवा ह्रदय सम्राट विधायक अजय सिंह ने कन्हैयालाल इण्टर कालेज पहुंचकर गुरुजनों का चरण स्पर्श कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया।वहीं विधायक जी का विद्यालय के गुरुजनों द्वारा अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।जिसका विधायक अजय सिंह ने आभार व्यक्त करते हुये पूज्य गुरुजनों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुजनों सहित क्षेत्रवासियों का स्नेह व आशीर्वाद हम पर सदैव यूँही बना रहे। ततपश्चात 48 UPBNNC के छात्र छात्राओं को पुष्प माला व पुष्प गुच्छ भेँट करते हुये स्वागत सम्मान के साथ हरी झंडी दिखाकर पुनीत सागर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य,मनमोहन सिंह,अनुपम मिश्रा,गिरजेश मिश्रा, गंगेश्वर वैश्य उर्फ गंगे,राजदत्त मिश्रा व नगर अध्यक्ष आशीष सोनी सहित अन्य तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।