लखनऊ और कानपुर के बीच इस एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों शहरों के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। जाम से भी राहत मिलेगी। फिलहाल यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा।


उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहरों लखनऊ और कानपुर के बीच बन रहा एक्सप्रेसवे इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा। एनएचएआई ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक्सप्रेसवे आगामी 15 दिसंबर तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। लाइवहिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, रक्षामंत्री के सलाहकार ने इस संबंध में एनएचएआई से रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें यह अपडेट निकलकर सामने आया। इसमें बताया गया कि कुछ अधूरे कार्य शेष हैं जिन्हें दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।

कब से भर सकेंगे फर्राटा

जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर से पहले ट्रायल रन में यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि कोई काम बचा तो नहीं है। बता दें, इस एक्सप्रेसवे से लखनऊ से कानपुर का सफर महज एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के आखिर या जनवरी की शुरुआत तक में इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां फर्राटा भरने लगेंगी। बता दें, यह एक्सप्रेसवे नेशनल हाइवे 27 पर बनाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 4700 करोड़ रुपये है। यह एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर लंबा होगा।

आठ लेन तक भी बढ़ाया जा सकेगा

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे फिलहाल 6 लेन का होगा। हालांकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन तक भी बढ़ाया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे पर कहीं से भी कोई गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकेगी। एनएचएआई ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या रोड पर बीबीडी के सामने कट और ब्लैक स्पॉट की परेशानी का हल खोजा जा रहा है। यहां दो मोटरेबल अंडरपास बनाए जाएंगे जिससे पैदल यात्री सहित छोटी गाड़ियां भी आ जा सकेंगी।

 ज्यादातर हिस्सों का काम हो चुका

आपको बता दें, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के ज्यादातर हिस्सों का काम हो चुका है या बिल्कुल आखिरी फेज में है। लखनऊ सीमा में स्कूटर इंडिया के पास बिजली विभाग की लो टेंशन लाइन अभी हटानी है। इसका काम 14 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा। कुछ पैच में आखिरी फेज का काम बाकी है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।