प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे 7 साल बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई. इस दौरान जिनपिंग से मुलाकात में पीएम मोदी ने भारत और चीन के रिश्तों को लेकर कई अहम बातें सामने रखी. पीएम मोदी ने कहा, बॉर्डर मैनेजमेंट को लेकर सहमति बनी है. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है. दो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह पूरे 7 साल बाद अपने पहले चीन दौरे के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. यहां वो SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं. तिआनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने चीन और भारत के रिश्तों को लेकर अहम जानकारी दी.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले साल कज़ान में हमारी बहुत ही सार्थक चर्चा हुई थी, जिसने हमारे रिश्तों को एक सकारात्मक दिशा मिली. सीमा पर डिसएंगेजमेंट (तनाव कम होने) के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना हुआ है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: