थाना रिफाइनरी के गांव करना बल में युवती को प्रेम विवाह करना पड़ा भारी नंदन ननदेऊ सहित परिवार के साथ परिजनों की मारपीट घायल अस्पताल भर्ती
गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 के गांव करना बल में विजयपाल पुत्र देवी सिंह के साथ में अचानक दाताराम ने मारपीट कर दी
गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 के गांव करना बल में विजयपाल पुत्र देवी सिंह के साथ में अचानक दाताराम ने मारपीट कर दी
गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 के गांव करना बल में विजयपाल पुत्र देवी सिंह के साथ में अचानक दाताराम ने मारपीट कर दी जिसने जैसे तैसे जान बचाई और घर की तरफ दौड़ा तभी पीछे से बॉबी मनीष एवं मनीषा ने घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट कर दी जिसमें पत्नी नितेश ,बेटी पल्लवी, और उसकी मां घायल हो गई जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया घायल विजयपाल ने बताया कि उसके साले विपेंद्र पुत्र गोपाल सिंह निवासी आगरा बरौली गुर्जर ने चार माह पहले दाताराम की बेटी से चार माह पहले 28 अप्रैल को हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में दोनों ने शादी की और 29 अप्रैल को गाजियाबाद में रजिस्ट्रेशन कराया तभी से दोनों पति पत्नी आगरा के बरौली गुर्जर गांव में रह रहे थे। गुरुवार की सुबह करनावल में रह रहे विजयपाल के साथ मारपीट कर दी जिसमें जिसमें पूरा परिवार घायल हो गया
सूचना पर आगरा बरौली के रहने वाले साला सरेज सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे जहां हुई बातचीत में युकवती ने बताया कि
उसने भूपेंद्र के साथ प्रेम विवाह किया है और अब परिवार वाले लगातार परेशान कर रहे हैं जबकि वह विपेंद्र के साथ खुश है यही नहीं दोनों को परिवरीजन जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं जिसकी शिकायत मथुरा कप्तान कार्यालय पर की गई है परंतु परिजनो द्वारा लगातार ससुराली जनों को परेशान किया जा रहा है
इस संबंध में विपेंद्र ने शाम 4:00 बजे कहा कि अब उन्हें अपनी जान बाल का खतरा है
तो पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और अपने साथ हुई घटना के संबंध में यह बताया
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 के गांव करना बल में विजयपाल पुत्र देवी सिंह के साथ में अचानक दाताराम ने मारपीट कर दी
न्याय पाने के लिए दर-दर भटकती रहती भारत खासकर उत्तरप्रदेश की जनता भारत की बिगड़ी न्याय व्यवस्था के जिम्मेदार हैं रजनीतिक एवं पूंजीवादी पार्टियां
“रक्तदान महादान – एक रक्तदान बचाए तीन जान” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य
Leave a Comment: