गोरखपुर के राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास मैं 30% सामान्य वर्ग के आवंटन का आदेश निरस्तकरनेकेसंबंधमें।


  आज दिनांक २८.८.२०२५ को फैजाबाद भारतीय राजनीतिज्ञ गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य  देवेंद्र प्रताप सिंह  छात्रावास में आकर छात्रावास का निरीक्षण किया तथा यहां की  व्यवस्थाओं की जांच की।
हम छात्रवास के अध्यक्ष बंधु जिसमें सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार , मुनील कुमार हरीलाल गौतम नितेश कुमार, पवन कुमार ,अमर पासवान, राकेश कुमार लाल डिग्गी, छात्रावास के समस्त छात्रों की तरफ से  देवेंद्र प्रताप को अवगत कराया कि हम सभी छात्र दूर दराज के गांव  के रहने वाले भूमिहीन तथा मजदूर वर्ग के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्रावास में रहकर के उच्च शिक्षा प्राप्त करने का काम करते हैं परंतु लगातार इस अनुसूचित जाति छात्रावास में 30% सामान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग को रखने का दबाव शासन प्रशासन द्वारा बनाया जा रहा है। आप  को अवगत कराया गया कि यदि सामान्य वर्ग के छात्र इस अनुसूचित जाति के छात्रावास में रहते हैं तो यहां अनुसूचित जाति के छात्रों से ऊंच नीच का भेदभाव करेंगे जिसे छात्रावास में अव्यवस्था का माहौल बना रहेगा । छात्रावास शुरू से 
अनुसूचित जाति के नाम से तथा अनुसूचित जातियों के लिये ही बना है। इसलिए आप
से गुजारिश 
है कि हमें न्याय दिलाते हुए 
हमारे सामान्य वर्ग व पिछड़े वर्ग के साथियों को अलग से छात्रावास बनवाकर उनको आवंटित किया जाए ।
एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने हम सभी छात्रावास के छात्रोंको 30% सामान्य वर्ग व पिछड़े वर्ग के आवंटन को निरस्त कराने का आश्वासन दिया तथा  समाज कल्याण मंत्री व समाज कल्याण अधिकारी से बातचीत करके त्वरित गति से तत्काल  रोकने की अपील की तथा हम सभी छात्रवासियों को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ अन्याय नहीं होने देंगे तथा जब तक यह अन्याय बंद नहीं होता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।