शराब दुकानदार विभागीय अधिकारियों की कृपा से बार बार नियमो का उल्लंघन कर शराब की बिक्री कर रहा है। बृहस्पतिवार को भोर में शराब बिकता मिला।


सहजनवा। सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी अंतर्गत नगर पंचायत घघसरा में स्थित शराब दुकानदार विभागीय अधिकारियों की कृपा से बार बार नियमो का उल्लंघन कर शराब की बिक्री कर रहा है। बृहस्पतिवार को भोर में शराब बिकता मिला।
घघसरा में स्थित शराब की दुकान पर दुकानदार द्वारा भोर से ही शराब की बिक्री की जा रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग से की। लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर संरक्षण देते है। शराब की दुकान घघसरा रिठुआखोर रोड बीच बाजार में होने से शराबियों के हुड़दंग से लोग परेशान है। आए दिन मारपीट, गाली गलौज दुकानदारों तथा आने जाने लोगो के लिए आफत है। महिलाओं को रास्ते से गुजरना मुश्किल है। इसके अलावा अश्लील गाली देते है । जिसको बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। दुकान के सामने रात में गंदगी करना, पेशाब तथा प्लास्टिक ढेर से लोगों का जीवन नर्क हो गया है। लेकिन विभाग को नियम कानून से कोई मतलब नहीं है। जबकि इसी रास्ते कई विभाग के आला अफसर आते जाते है। इस संदर्भ मे आबकारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार राय से बात हुई तो इस मामले को हिला हवाई करते हुए कहा कि मामले को देखता हूं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।