जनपद में चल रही चोरी की गैंग एवं ड्रोन उड़ने की अफवाह के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना रैपुरा क्षेत्र ग्राम खजुरिहा कला में रात्रि भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर पूंछताछ की गई।


-चित्रकूट पुलिसपुलिस अधीक्षक चित्रकूट  अरुण कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी राजापुर श्री राज कमल की उपस्थिति में जनपद में चल रही चोरी की गैंग एवं ड्रोन उड़ने की अफवाह के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु रैपुरा क्षेत्र के ग्राम खजुरिहा कला का भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर उनसे पूंछताछ की गई साथ ही ग्राम वासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में असामान्य गतिविधियों,जैसे रात्रि में बिना कारण घूमने वाले व्यक्तियों से कारण पूंछताछ उनसे नाम,पता की जानकारी की गई और व्यक्तियों को रात्रि में बिना कारण न घूमने को बताया गया एवं स्थानीय लोगों से वार्ता कर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल डायल 112,स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराए जाने हेतु बताया,साथ ही प्रभारी निरीक्षक रैपुरा को निर्देशित किया  
कि रात्रि गस्त के दौरान सुनसान इलाकों, व्यावसायिक क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता सुनिश्चित करें।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल,प्रभारी निरीक्षक रैपुरा  विनोद कुमार शुक्ला,पीआरओ प्रदीप पाल व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

विनोद उपाध्याय 
क्राइम ब्यूरो चित्रकूट 
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।