की शिक्षिका पर कक्षा दो के छात्र के बाल काटने और पिटाई


करने का गंभीर आरोप लगा है। छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधक और शिक्षिका के खिलाफ मीरगंज कोतवाली में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्कूल प्रबंधक ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए छात्र के पिता पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

छात्र की मां का आरोप थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर निवासी नेहा पत्नी सुनील कुमार का कहना है कि उनका बेटा आरएमएस स्कूल परौरा में कक्षा दो का छात्र है। 20 अगस्त को स्कूल जाने के दौरान उसकी क्लास टीचर ने किसी रंजिश के चलते पहले उसे मारा-पीटा और फिर उसके बाल काट डाले। परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधक राजीव शर्मा से की तो उन्होंने भी गाली-गलौज कर धमकी दी और कहा कि “जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” इसके बाद नेहा ने मीरगंज कोतवाली में शिक्षिका और प्रबंधक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

स्कूल प्रबंधक का पक्ष आरएमएस स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा ने आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता ने उन्हें मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी है। इसके चलते उन्होंने भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की जांच जारी मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि बच्चे की मां नेहा और स्कूल प्रबंधक राजीव शर्मा दोनों की तरफ से तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।