हम बलिदानों के आदी है उस हिन्द के फौलाद हैं जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह हम उस माटी के औलाद हैं. स्वतंत्रता दिवस की बधाई


स्वतंत्रता दिवस पर शायरी - (Independence Day 2025 Shayari in Hindi)

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (15 August Shayari in Hindi) देशभक्ति की भावनाओं को और भी गहरा कर देती है. शब्दों के माध्यम से हम अपने देश और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकते हैं. यह सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, एकता और त्याग की कहानी है.टाॅप शायरी (Independence Day 2025 Shayari in Hindi)

 स्वतंत्रता दिवस पर टाॅप शायरी (Independence Day 2025 Shayari in Hindi) इस प्रकार हैं-

शायरीशायर का नाम

‘जिसका ताज हिमालय है,\
जहां बहती है गंगा है,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहां नारा है,
वह भारत देश हमारा है
Happy Independence Day!

“वतन की मिट्टी से है महक ताजगी की, इस पर कुर्बान हर सांस मेरी.”

अज्ञात
“जो लहराता है तिरंगा, वो सिर्फ कपड़ा नहीं, हमारी पहचान है.”अज्ञात
“स्वतंत्रता की राह में हमने बहुत खून बहाया, अब इसे बचाना हमारा फर्ज़ है.”अज्ञात
“देश की मिट्टी में है खुशबू शहीदों के लहू की, इसे कभी मुरझाने न दें.”अज्ञात
“देश के लिए जो जीते हैं, उनका नाम अमर हो जाता है.”अज्ञात
“हर सुबह आज़ादी का सूरज देखकर गर्व होता है.”अज्ञात
“शहीदों की शहादत ही हमारी आजादी की नींव है.”अज्ञात
“हमारी आजादी के पीछे अनगिनत बलिदानों की कहानी छिपी है.”अज्ञात
“तिरंगे की शान में जीना, यही सच्चा देशप्रेम है.”अज्ञात
“भारत मां की सेवा में ही जीवन का सच्चा अर्थ है.”अज्ञात

Independence Day 2025 Shayari in Hindi: “ यह दिन हमें याद दिलाता है उन वीरों की, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया. आजादी सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि हर भारतीय के दिल में बसा गर्व, बलिदान और एकता का प्रतीक है. इस दिन लोग देशभक्ति गीत, भाषण और तिरंगे झंडे के साथ जश्न मनाते हैं. सोशल मीडिया पर भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और शायरियां साझा करने का सिलसिला चलता रहता है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास Independence Day 2025 Shayari in Hindi, जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

टाॅप शायरी (Independence Day 2025 Shayari in Hindi)

स्वतंत्रता दिवस पर टाॅप शायरी (Independence Day 2025 Shayari in Hindi) इस प्रकार हैं-

शायरीशायर का नाम
“ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है,हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं.”अज्ञात
“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा.”हफीज जालंधरी
“जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,वो भारत देश है मेरा.”अज्ञात
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है जोर कितना बाज़ुए-कातिल में है.”बिस्मिल अजीमाबादी
“देश के लिए जीना है, देश के लिए मरना है,इससे बड़ा न कोई धर्म, न कोई कर्म है.”अज्ञात
“तिरंगा है हमारी जान, तिरंगा है हमारी शान,भारत माता की जय हो, यही है हमारा मान.”अज्ञात
“दिल दिया है, जान भी देंगे,ए वतन तेरे लिए.”अज्ञात

“आजादी का ये जश्न है, तिरंगे का सम्मान है,हम भारतीय हैं, यही हमारी पहचान है.”

 

तीन रंग का नहीं वस्त्र ,
यह ध्वज देश की शान है
हर भारतीय की दिलों का स्वाभिमान है।
यही है गंगा यही है हिमालय,
यही हिंद की जान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ यह अपना हिंदुस्तान है।

अज्ञात

“खून से लिखी ये कहानी है,भारत मेरी जानी है.”

 

आजादी को चली मनाने आजादों टोली है
आज हमारी  ईद-दिवाली आज ही होली है
तीन रंगों से सजा हुआ हिंदुस्तान हमारा है
यह तिरंगा तो हमको जान से भी प्यारा है .
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

अज्ञात

“गुलामी की रात ढली, आई आजादी की सुबह,लहराया तिरंगा, गूंजा भारत माता की जय का नग्मा.”

 

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है
यही है गंगा,यही है हिमालय
यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

रहे महकता सदा चमन ये
हम इसके रखवाले हैं
इस पर जाँ भी लुटा देंगे
हम ऐसे मतवाले हैं.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

हम बलिदानों के आदी है
उस हिन्द के फौलाद हैं
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह
हम उस माटी के औलाद हैं.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई


कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

कुछ पन्ने इतिहास के मुल्क के सीने में शमशीर हो गए
जो लड़े जो मरे वो शहीद हो गए
जो डरे जो झुके वो वजीर हो गए.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

सारे जहां में प्यारा मेरा हिंदुस्तान है
इसकी खातिर मेरे सौ जन्म भी कुर्बान हैं,
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

 

वतन पर जो फिदा हो, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफ़साना उसका बयां होगा।

 

मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए
जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए
हमसे हमारी अब हसरत ना पूछो
बांध रखा सर पर तिरंगा कफन के लिए

 

रत के उन वीरों को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत

 

गुलामी क्या थी यह हम क्या जानें
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है।
गुलामी क्या है यह तो वही बता सकते हैं,
जिन्होंने आजादी के लिए जान दी है।

 

 फना होने की इजाजत
नहीं ली जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के की नहीं जाती।

अज्ञात

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।