सीतापुर जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आए राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन,जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय खंड विकास अधिकारी, रामपुर मथुरा में बाढ़ से राहत एवं बचाव


सीतापुर   जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आए  राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन,जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय खंड विकास अधिकारी, रामपुर मथुरा में बाढ़ से राहत एवं बचाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने तीन लाभार्थियों नन्द किशोर, चन्दर और रुदल को राहत राशि के चेक भी वितरित किए, इनके मकान बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि आपदा एवं बाढ़ की स्थित में राहत एवं बचाव कार्यों के कुशल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु तहसीलवार नोडल अधिकारी नामित किए जाये।
‎उन्होंने जनपद में बाढ़ से बचाव हेतु संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों में राहत एवं बचाव हेतु 24 घंटे अलर्ट रहें तथा नियमित निरीक्षण करते रहें। संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत एवं बचाव की रणनीतियों की भी चर्चा की। प्रभारी मंत्री  ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के कार्य संचालित कराए जाएं। बाढ़ चौकियों में भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बाढ़ क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्गों के समुचित प्रबंधन, गड्ढा मुक्ति आदि के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए, जिससे संपर्क अनवरत बना रहे। प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव कराए जाने के निर्देश भी प्रभारी मंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि राहत किटों का समय से वितरण सुनिश्चित कराया जाये।
‎राज्य मंत्री  ने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में समुचित स्वास्थ्य शिविर संचालित किए जाएं, जिसमें पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाये। दवाओं, एंटीवेनम आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। बीमार व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों की भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित करते हुए पशुओं का टीकाकरण एवं बीमार पशुओं का इलाज सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। भोजन सामग्री एवं चारे का पर्याप्त वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए।  प्रभारी मंत्री ने कंट्रोल रूम, राहत शिविरों की स्थापना, पशुओं हेतु की गई व्यवस्थाओं आदि की भी समीक्षा की एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
‎बैठक के दौरान विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने क्षेत्र की समस्याओं के विषय में  प्रभारी मंत्री  को अवगत कराया जिस पर समुचित कार्यवाही के निर्देश  प्रभारी मंत्री  ने दिये। ‎
‎बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बाढ़ से संबंधित राहत एवं बचाव कार्यों के विषय में जानकरी देते हुए  प्रभारी मंत्री  को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस के प्रबंध के विषय में जानकारी दी।
‎प्रभारी मंत्री ने बाढ़ से बचाव हेतु संचालित योजनाओं एवं राहत शिविर का किया स्थलीय निरीक्षण
‎  प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनपद सीतापुर की महमूदाबाद तहसील क्षेत्रांतर्गत सरयू,घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित गणेशपुर तटबंध के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संपूर्ण योजना एवं योजना से लाभान्वित होने वाले गांवों के सम्बन्ध में जानकारी भी ली।  प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि बाढ़ से संबंधित योजनाओं के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाये तथा सम्बंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
‎इसके उपरांत उन्होंने ग्राम चिलमई के डा0 भीमराव अम्बेडकर डिग्री कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर को भी देखा। उन्होंने चिकित्सा कैम्प का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा कैम्प के माध्यम से समुचित उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि राहत शिविर में मानकों के अनुरूप आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित किए जाय। राहत सामग्री एवं भोजन वितरण हेतु प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने आम जनमानस से वार्ता कर आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ है, सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
‎प्रभारी मंत्री  ने संबंधित अधिकारियों को कुशलतापूर्वक राहत कार्य संचालित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमणशील रहने, समय से क्षति का सर्वे कराते हुए राहत राशि का वितरण सुनिश्चित किए जाने आदि के सम्बन्ध में निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। राहत एवं बचाव कार्यों में कोई भी लापरवाही न की जाये।
इस दौरान  विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।