सहजनवा से कलेसर जीरो पॉइंट तक कट खुलवाने का कोई उपाय नहीं


 जनपद गोरखपुर सहजनवा तहसील नगर पंचायत सहजनवा, के वोकटा चौराहा गीडा सेक्टर 13 में एनएच 28 पर कट को लेकर समस्या है। यहां डंपर सड़क को क्रॉस कर रहा है और सहजनवा वोकट कालेश्वर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है। सहजनवा से कालेश्वर जीरो तक कोई भी कट नहीं खोला गया है, लेकिन जनता बैरिकेड तोड़कर आते-जाते हैं क्योंकि सहजनवा तहसील है तमाम किसानों एवं ग्रामीणों का कचहरी संबंधित समस्याएं रहती हैं तथा गीडा फैक्ट्रीयों में मजदूरों का आवागमन सुबह शाम बहुत अधिक रहता है कुछ मजदूर ऐसे हैं जो टाउन एरिया सहजनवा में या वोकटा जैसे गावों में भाड़ा पर मकान लेकर रहते हैं जो फैक्ट्री में काम करते हैं उनको सड़क पार‌ करना आवश्यक हैं। तथा डंफर या अन्य गाड़ी ,टेंपो ,चालक खतरा मोल लेते हुए अपनी गाड़ी निकालते हैं।
इस मुद्दे पर क्या हुआ है? दिसंबर 2023 में, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सहजनवा मार्ग पर छोटी गाड़ियों के लिए दो स्थानों पर कट खोलने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया और एसएसपी के साथ कटों का निरीक्षण करने की बात कही थी। इस समस्या के प्रति जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अभी तक
वर्तमान स्थिति बनी हुई है क्या इसका 2027 के चुनाव से पहले कोई हल निकल पाएगा यह जनता का सवाल  है? जब तक इस मुद्दे का हल नहीं होगा जनता सवाल पूछती रहेगी।
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।