कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने पार्टी की रणनीति बनाने को लेकर 15 जुलाई को बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी. बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद हैं.


कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने पार्टी की रणनीति बनाने को लेकर 15 जुलाई को बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी . यह बैठक सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर की जाएगी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सत्र के दौरान कई बड़े मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है.

 

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, और यह 21 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र को 12 अगस्त को खत्म होना था, अब जिसकी समय सीमा एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है. आने वाले मानसून सत्र में कई बिल पेश हो सकते हैं. जिसमें परमाणु एनर्जी सेक्टर में निजी क्षेत्र के प्रवेश को आसान करना शामिल है. सरकार केंद्रीय बजट में की गई इस घोषणा को पूरा करने करने की दिशा में कदम उठा रही है, जिसके तहत परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोला जाएगा. जिसके लिए नागरिक दायित्व अधिनियम और परमाणु ऊर्जा अधिनियम में आवश्यक संशोधन करने सोच रही है.

 

मानसून सत्र में जोरदार हंगामें के आसार

इसके अलावा बिहार में वोटर लिस्ट के अंदर संशोधन के चुनाव आयोग के कदम पर विपक्षी पार्टी सरकार को घेर सकती हैं. वहीं, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की कूटनीतिक गतिविधियों पर विपक्ष की तरफ से चर्चा की मांग की जा रही है. भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों पर विपक्षी पार्टियों द्वारा जवाब मांगा जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ट्रंप से फोन पर बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता न पहले स्वीकार करता था, न अब करता है, और न ही भविष्य में करेगा. मानसून सत्र में कई बड़े मुद्दों को लेकर हंगामें के आसार हैं.


 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।