सावन के सोमवार और महाकाल की सवारी को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत अब सावन माह के हर सोमवार को स्कूलों में छुट्टी रहेगी और उसकी भरपाई के लिए रविवार को स्कूल खोले जाएंगे. इस आदेश के बाद सूबे में सियासी पारा हाई हो गया है. कांग्रेस ने फैसले पर सवाल उठाए हैं और इसे भेदभावपूर्ण और असंतुलित बताया.
कांग्रेस नेता आरिफ मसूद का कहना कि अगर महाकाल की सवारी के लिए स्कूल बंद हो सकते हैं, तो फिर ईद, मोहर्रम या अन्य त्योहारों पर क्यों नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ एक धर्म विशेष को प्राथमिकता दे रही है. ये भेदभावपूर्ण है. नेता ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक कैलेंडर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
कांग्रेस राक्षस कुल की पार्टी है…’
कांग्रेस पप पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राक्षस कुल की पार्टी है, तभी उसे महाकाल और राम से दिक्कत है. विधायक ने कहा कि अपने नेता राहुल गांधी को खुश करने के लिए ये लोग ऐसा बोलते है. बीजेपी नेता ने तर्क दिया कि बच्चों को यातायात और भीड़ से असुविधा ना हो इसलिए सोमवार को छुट्टी दी गई है. इसके साथ ही इस फैसले को लेकर उन्होंने उज्जैन कलेक्टर को बधाई भी दी.
विद्यार्थियों को परेशानी से बचाना मकसद
वहीं सोमवार को स्कूल बंद रखने के फैसले को लेकर उज्जैन कलेक्टर का कहना है कि इस फैसले का मकसद महाकाल सवारी के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा और व्यवस्था में सहयोग सुनिश्चित करना है. उनका कहना है कि सवारी मार्ग के आसपास हजारों श्रद्धालु मौजूद रहते हैं और कई रास्तों को यातायात के लिए बंद कर दिया जाता है. ऐसे में विद्यार्थियों और अभिभावकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए ये निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें परेशानी से बचाया जा सके.
क्या कहता है आदेश ?
हर सोमवार को महाकाल की सवारी निकलती है. इससे सड़कें बंद होती हैं, ट्रैफिक डायवर्ट होता है. बच्चों की सुरक्षा और परिवहन की परेशानी को देखते हुए स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रहेगी. उसकी भरपाई रविवार को स्कूल खोलकर की जाएगी.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: