हाथ में हथियार और पठानी सूट...,पहलगाम में हमला करने वाले एक आंतकी की पहली तस्वीर आई सामने; 2 आतंकियों की हुई पहचान
पहलगाम में दहशत फैलाने वाले एक आतंकी की फोटो सामने आई है, जिसे लेकर सुरक्षा बल और एजेंसी जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
आईपीएस में कई IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं, देर रात उत्तर प्रदेश शासन की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।
यूपी सरकार ने बीती रात कई आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया। बांदा के एसपी रहे अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का एसपी बना दिया गया है और सीतापुर के वर्तमान एसपी चक्रेश मिश्र को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी नियुक्त कर दिया गया है। जानकारी दे दें कि यह आदेश देर रात अमिताभ यश के सिग्नेचर से जारी किए गए। आगे आदेश में बताया गया कि आईपीएस पलाश बंसल को बांदा जिले की कमान सौंपी गई और आईपीएस प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का एसपी बनाया गया।
इसके अलावा, सुधा सिंह को लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है, ये झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं, मुरादाबाद पीएसी में सेनानायक पूजा यादव को अलीगढ़ पीएसी की कमान सौंप दी गई है। साथ ही बीबीजीटीएस मूर्थी को झांसी में एसएसपी बना दिया गया है। आईपीएस मूर्थी कानपुर देहात में एसपी हैं। इसके अलावा, अरविंद मिश्रा को कानपुर देहात का एसपी बना दिया गया है और अमित कुमार II को अलीगढ़ पीएसी से मुरादाबाद पीएसी ट्रांसफर कर दिया गया है।
इसके अलावा, आलोक प्रियदर्शी को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया है। अभिषेक यादव को पीलीभीत का एसपी बना दिया गया है। और पीलीभीत के वर्तमान एसपी अविनाश पांडेय को लखनऊ 1वीं एसएसएफ का सेनानायक बना दिया गया। साथ ही आईपीएस प्रशांत वर्मा को प्रयागराज रेलवे पुलिस का एसपी बनाया गया है। आईपीएस आरती सिंह को फतेहगढ़ एसपी और आईपीएस रोहित मिश्रा को लखनऊ रेलवे का एसपी नियुक्त किया गया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
पहलगाम में दहशत फैलाने वाले एक आतंकी की फोटो सामने आई है, जिसे लेकर सुरक्षा बल और एजेंसी जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में यूपी के कानपुर के भी एक युवक की मौत हुई है। युवक की उम्र महज 31 साल थी और वह अपनी पत्नी और ग्रुप के साथ पहलगाम घूमने गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। पीएम मोदी के जेद्दा पहुंचते ही सऊदी अरब में ऐ वतन... गाना गूंजा।
Leave a Comment: