प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। पीएम मोदी के जेद्दा पहुंचते ही सऊदी अरब में ऐ वतन... गाना गूंजा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर जेद्दा पहुंचे हैं। वहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के जेद्दा पहुंचते ही सऊदी अरब में ऐ वतन... गाना गूंजा। पीएम मोदी के भव्य स्वागत के दौरान ए वतन गाना गाया गया। 

 

पीएम मोदी का विमान जैसे ही सऊदी के एयरस्पेस में पहुंचा तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर जेट्स की ओर से उनको स्पेशल एस्कॉर्ट किया गया। जेद्दा में उनका स्वागत भव्य राजकीय सम्मान के साथ किया गया।


प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा है। पीएम मोदी और सऊदी प्रिंस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की 2019 की यात्रा के दौरान स्थापित रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी ने सऊदी प्रिंस को ‘‘मेरा भाई’’ कहा। भारत और सऊदी अरब मंगलवार को मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे। 

हज कोटा सहित अन्य मुद्दों पर करेंगे चर्चा 

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी मंगलवार शाम को सऊदी अरब के प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज कोटा सहित संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय श्रमिकों को रोजगार देने वाली एक फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2016 में सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था। पीएम मोदी, सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। सऊदी अरब में 27 लाख भारतीय रहते हैं और वहां काम करते हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।