कपिल शर्मा अपने शो और फिल्मों के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो पहाड़ों पर दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं.


कपिल शर्मा फेमस कॉमेडियन के तौर पर लोगों के बीच तो पहचान बना चुके थे, लेकिन अब वो एक्टर के तौर पर भी जाने जाते हैं. इस वक्त वो अपनी अपकमिंग फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोगों का अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहा है.

 

कपिल शर्मा अपने शो कॉमेडी नाइट विद कपिल को लेकर ज्यादा चर्चा में आए थे. उसके बाद से देश के साथ ही साथ विदेश में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ती गई. कॉमेडी शो के बाद से कपिल अब्बास मस्तान की फिल्म किस किसको प्यार करूं में नजर आए थे. हालांकि, फिल्म ने खास कमाई नहीं की थी, लेकिन लोगों ने उन्हें फिल्म में काफी पसंद किया था. अब वो इसके दूसरे पार्ट के साथ नजर आने वाले हैं.

 

फैट टू फिट की जर्नी

हाल ही में कपिल ने अपने फैट टू फिट की जर्नी के दौरान एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो पहाड़ों के बीच खूबसूरत नजारों में दौड़ते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को एक खास मैसेज भी दिया है. उन्होंने लिखा कि मेहनत करो, नेचर हमेशा तुम्हारे साथ है. कपिल के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने कपिल के एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मजाक करते भी नजर आए हैं.

रकुल प्रीत ने की तारीफ

एक यूजर ने लिखा है कि आखिरकार अक्षय कुमार के ताने काम आ ही गए. वहीं दूसरे ने कहा कि किसकी लड़ाई देखने जा रहे हो. इनके अलावा कपिल के इस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी कई लोगों ने उनकी तारीफ की है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में वाह लिखते हुए फायर वाली इमोजी लगाई है. कपिल की फिल्म की बात करें, तो अभी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है, टीजर का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं.


 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।