MI vs SRH Match, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 19वें ओवर में हरा दिया. मगर टीम की जीत से ठीक पहले एक ऐसा ड्रामा हुआ, जिसने हैरान कर दिया.


आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के एक मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने किसी को हैरान किया तो किसी को माथा पीटने पर मजबूर कर दिया. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने बिना किसी खास परेशानी के जीत दर्ज की लेकिन इस दौरान उसके एक खिलाड़ी ने नियम की धज्जियां उड़ा दी. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि अंपायर भी नियम का पालन करना भूल गए, जिसके चलते बीसीसीआई को भी फजीहत का सामना करना पड़ा और सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन गया.

 

गुरुवार 17 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स से मिले 163 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 19वें ओवर में हासिल किया. मगर लक्ष्य को हासिल करने से ठीक पहले एक अजीबोगरीब ड्रामा हुआ. ये सब हुआ पारी के 18वें ओवर में, जब सनराइजर्स के तेज गेंदबाज इशान मलिंगा गेंदबाजी कर रहे थे. ये ओवर शुरू होने से पहले मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में सिर्फ 2 रन की जरूरत थी और यहीं से सारा ड्रामा शुरू हुआ.

DRS लेकर डगआउट लौट गए नमन

ओवर की पहली ही गेंद पर तिलक वर्मा ने एक रन लिया. अब टीम को 1 रन ही चाहिए था लेकिन अगली ही गेंद पर कप्तान हार्दिक पंड्या आउट हो गए. नए बल्लेबाज नमन धीर अगली 2 गेंदों पर रन नहीं ले पाए. फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके खिलाफ LBW की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. नमन ने इस पर रिव्यू लिया. यहां से मामला थर्ड अंपायर के पास चला गया. जैसे ही स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले चला, तो उससे साफ हो गया था कि फैसला नमन के खिलाफ ही जाएगा. ये देखकर नमन वापस पवेलियन लौटने लग गए. मगर यहीं पर उन्होंने नियम तोड़ा और अंपायर ने भी यहां गलती की.

 

नियम की उड़ी धज्जियां, हुई फजीहत

असल में रिप्ले दिखने के बाद आने वाली बॉल ट्रैकिंग इमेज में कुछ वक्त लगा. मगर नमन को साफ नजर आ गया था कि वो आउट हैं और वो पवेलियन लौटने लगे. जल्द ही उन्होंने बाउंड्री पार कर ली और डगआउट में पहुंच गए. वहीं नए बल्लेबाज मिचेल सैंटनर भी क्रीज पर बैटिंग के लिए पहुंच गए. मगर ये नियम का उल्लंघन था. असल में जब तक थर्ड अंपायर का अंतिम फैसला नहीं आता, तब तक नमन को मैदान के अंदर रहना चाहिए था लेकिन वो नहीं रुके. हैरानी की बात ये थी कि ऑन-फील्ड अंपायर और फोर्थ अंपायर ने भी उन्हें नहीं रोका. आखिरकार बॉल ट्रैकिंग इमेज आने के बाद वही हुआ, जो होना था. नमन को आउट दिया गया लेकिन इस घटनाक्रम ने खिलाड़ी से लेकर अंपायर तक पर सवाल खड़े कर दिए, जबकि लीग के संचालन की भी फजीहत करवा दी.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।