IPL 2025 Points Table in Hindi: आईपीएल के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. इस जीत से मुंबई इंडियंस के खाते में 2 पॉइंट जुड़ गए लेकिन फिर भी पॉइंट्स टेबल की स्थिति में कोई फेरबदल नहीं हुआ.


आईपीएल 2025 का लगभग आधा सफर गुजर चुका है और हर टीम का खाता खुल चुका है. साथ ही हर टीम को कम से कम एक हार मिल ही चुकी है. इसका असर अब पॉइंट्स टेबल पर दिखने लगा है, जहां ऊपर से लेकर नीचे तक कड़ी टक्कर होने लगी है. जहां टॉप-4 की टीमें एक समान नंबर के साथ डटी हुई हैं, तो वहीं आखिरी 4 टीमें भी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं. इसी होड़ में मुंबई इंडियंस ने थोड़ी सी बढ़त हासिल कर ली है. मुंबई ने अपने सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराते हुए खाते में 2 पॉइंट्स और जोड़ लिए हैं लेकिन इसके बावजूद टीम को पोजिशन में कोई फर्क नहीं आया है.

 

मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत

गुरुवार 17 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. इस मैच में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन धीमी पिच पर उसके विस्फोटक बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके और टीम 162 रन ही बना सकी. मुंबई ने हर बल्लेबाज की छोटी लेकिन तेज पारियों के दम पर इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही मुंबई को 7 मैच में तीसरी जीत मिली, जबकि सनराइजर्स की इतने ही मैच में ये पांचवी हार थी.

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

आईपीएल के 33वें मैच के नतीजे के बावजूद पॉइंट्स टेबल की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ. मुंबई इंडियंस के खाते में 7 मैच के बाद अब 6 पॉइंट्स हो गए हैं लेकिन टीम अभी भी 7वें स्थान पर ही मौजूद है. नेट रनरेट के कारण वो कोलकाता नाइट राइडर्स से आगे नहीं निकल पाई. दूसरी ओर सनराइजर्स ने 2 पॉइंट्स हासिल करने का मौका गंवा दिया लेकिन उसकी जगह में भी अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है और टीम 7 मैच में 4 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर ही मौजूद है. यानि आखिरी स्थान पर अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स है, जबकि पहले स्थान पर सबसे ज्यादा 10 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स बैठी हुई है.

 

नंबर-1 बनने का मौका

मुंबई और सनराइजर्स की स्थितियों पर भले ही कोई फर्क ना पड़ा हो लेकिन शुक्रवार 18 अप्रैल का मैच पॉइंट्स टेबल की तस्वीर बदल सकता है. आईपीएल के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स से होगा. ये दोनों टीम टॉप-4 में मौजूद हैं और दोनों के 8-8 पॉइंट्स हैं. दोनों के पास नंबर-1 बनने का मौका है. बेंगलुरु इसके ज्यादा करीब है. फिलहाल तीसरे नंबर पर मौजूद बेंगलुरु अगर ये मैच जीती है तो 10 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 बन सकती है. RCB (0.672) का नेट रनरेट दिल्ली कैपिटल्स (0.744) के बेहद करीब है. वहीं चौथे नंबर पर मौजूद पंजाब (0.172) अगर जीतती है तो उसकी दावेदारी भी मजबूत हो सकती है. हालांकि, रनरेट में वो काफी पीछे है. मगर टीम कम से कम दूसरे नंबर तक पहुंच सकती है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।