शक्ति साधना धाम एवं रामायण रिसर्च काउंसिलिंग द्वारा कराया कवि सम्मेलन


अर्जुन रौतेला। अखंड परमधाम शक्ति साधना धाम वृंदावन संगम लोअर मार्ग पूर्वी पट्टी ,नागवासुकी रोड चौराहा सेक्टर 17 कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के नामचीन रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से प्रयागराज की महिमा एवं देशभक्ति रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं को आह्लादित कर डाला।
कवि सम्मेलन में वाणी वंदना संचालन कर रही डॉ रुचि चतुर्वेदी, आगरा ने किया, उन्होंने अपनी पंक्तियों  पढ़ीं।
तुम्हें  गंगा का जल अमि तत्व अलबेला बुलाता है।
सकल  भू से  जुड़ा  जन धन्य  का रेला बुलाता है।
ये  पांचों तत्व  दस  दिश और देवों  का समागम है 
चले   आओ  तुम्हें   यह कुंभ  का मेला बुलाता है।
संस्कारों की पाठशाला के नाम से काव्य मंचों पर अपना अलग वर्चस्व स्थापित करने वाले धौलपुर के कवि पदम गौतम ने "सुबह के जागते हम पर, हमीं पर शाम करते हैं
कमाई जिंदगी भर की, हमारे नाम करते हैं" से सभी का भरपूर आशीर्वाद लिया।
ओज के प्रखर हस्ताक्षर मथुरा से पधारे कवि मनवीर मधुर ने अपनी कविताओं से श्रोताओं में जोश भर डाला। उन्होंने अपनी पंक्तियों पढ़ीं।
‘महाकुंभ’ का  देखिए, पावन  दिव्य  स्वरूप 
इस लौकिक संसार का, एक अलौकिक रूप ।
प्रयागराज के गीतकार शैलेंद्र मधुर ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर डाला।
रीवा मध्य प्रदेश से पधारे देश के प्रख्यात ओज के कवि राधाकांत पांडे ने अपनी पंक्तियों से जनमानस में जोश भर डाला। उन्होंने पढ़ा, कोटि जन्मों के पाप क्षण मात्र में कटेंगे,
भक्ति, योग से विलुप्त ज्ञान को जगाएंगे।
बुंदेलखंड ओरछा से पधारे उसके प्रकार हस्ताक्षर सुमित ओरछा ने अपनी राष्ट्रीय पंक्तियों से श्रोताओं को आह्लादित कर डाला। उन्होंने अपनी पंक्तियों पढ़ीं,
कई पीढ़ी से पाली हैँ जो पुरखों ने बताया है 
जो करना श्रेष्ठतम होगा सनातन ने सिखाया है 
यहाँ हर एक प्रथा हर रीत में विज्ञान होता है ।
धौलपुर राजस्थान से पधारे श्री पदम गौतम जी ने अपनी संस्कारों की रचना से लोगों को सोचने पर विवश कर डाला।
सचिन दीक्षित आगरा अपनी पंक्तियों से श्रोताओं में उल्लास पैदा कर डाला।
मैंने बहुत सम्मान किया है बापू वाली सीखों का
लेकिन फिर भी कर्जदार हूं भगत सिंह की चीखों का
कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर दिवाकर तिवारी जी ने दिया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सभी रचनाकारों का सम्मान किया।
महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सभी रचनाकारों का अभिवादन किया। 
स्वामी चित्तप्रकाशानंद ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में माननीय मूर्ति राहुल चतुर्वेदी सहित शहर के अंगद माने लोगों उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अशोक चौधरी जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।