आंख से देख ली थी पति की अय्याशी: कमरे के अंदर आपत्तिजनक हालत में थे शौहर और देवरानी, महिला ने उठाया खौफनाक कदम स्याना के मोहल्ला हनीफगढ़ी निवासी मोहम्मद शाकिर ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन नगीना की शादी राशिद निवासी गांव कुच्छेजा, थाना कोतवाली देहात के साथ लगभग नौ वर्ष पूर्व ह


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति व देवरानी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद हंगामा हुआ और महिला ने आरोपी पति व अन्य ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर गत 31 दिसंबर को जहर का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, अभी आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है।

रंग-रूप को लेकर मारते थे ताना
स्याना के मोहल्ला हनीफगढ़ी निवासी मोहम्मद शाकिर ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन नगीना की शादी राशिद निवासी गांव कुच्छेजा, थाना कोतवाली देहात के साथ लगभग नौ वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी बहन के तीन बच्चे हैं। ससुराल वालों का व्यवहार उनकी बहन के प्रति अच्छा नहीं था। आए दिन उसके रंग रूप को लेकर ताना देते थे। आरोप है कि बहन को भूखा-प्यासा रखा जाता। मकान के बाहर एक झोपड़ी में उनकी बहन को आरोपियों ने छोड़ रखा था। आरोप है कि पति के संबंध उसकी देवरानी से हो गए। जिसको लेकर आए दिन उनके घर में क्लेश रहता था।

 

 

 

तंग आकर बहन ने खा लिया जहर
31 दिसंबर 2024 को पीड़ित को सूचना मिली की उनकी बहन नगीना ने ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर जहर खा लिया है। सूचना मिलने पर वह और परिवार वाले नगीना की ससुराल पहुंचे, लेकिन उन्हें नगीना नहीं मिली। बताया कि उनकी बहन को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

अस्पताल ने बहन ने बताई आंखों देखी
अस्पताल पहुंचने पर उनकी बहन ने बताया कि उसने अपने पति को आरोपी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे परेशान होकर उसने जहर का सेवन कर लिया। नगीना की तबीयत अधिक खराब होने पर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। एक जनवरी 2025 को नगीना की मौत हो गई। मामले को लेकर कोतवाली देहात में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी के आदेश पर अब कोतवाली देहात पुलिस ने राशिद, सरफराज, हशमत, जावेद और रुखसार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।